हाफिज को कहीं और भेजने का सुझाव देकर पलटा चीन

By: May 25th, 2018 12:04 am

पेइचिंग— हाफिज सईद को पाकिस्तान के बाहर पश्चिमी एशिया के किसी देश भेजने की मीडिया रिपोर्ट्स पर चीन की तरफ से सफाई जारी की गई है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस तरह की खबरों को आधारहीन और भ्रमित करने वाला बताया है। चीन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ऐसा कोई सुझाव राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तरफ से पाकिस्तान को नहीं दिया गया है। बता दें कि मीडिया में ऐसी रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी कि चीन ने हाफिज सईद को पश्चिमी एशिया के किसी देश में शिफ्ट करने का सुझाव दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान उन्हें यह सुझाव दिया था। चीन के राष्ट्रपति ने मुंबई धमाकों के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा के चीफ पर लगातार आ रहे वैश्विक दबावों से निपटने के लिए पाकिस्तान को यह सुझाव दिया था। मीडिया रिपोर्ट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के एक करीबी सूत्र के हवाले से कहा गया था कि बोओ समिट में मुलाकात के दौरान चीन के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के पीएम को यह सुझाव दिया था। चीन ने कहा कि ऐसी खबरों में कोई सचाई नहीं है। यह पूरी तरह से तथ्यहीन, आधारहीन और भ्रमित करने वाली अफवाह है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App