हिमाचल में फर्जी संस्थान-बोर्ड

By: May 28th, 2018 12:01 am

बाहरी राज्यों में प्रतिबंधित, प्रदेश के छात्रों को बना रहे निशाना

धर्मशाला – देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य बाहरी राज्यों में प्रतिबंधित शिक्षा बोर्डों ने बड़े स्तर पर हिमाचल का रुख कर लिया है। अब कई राज्यों में बैन चल रहे बोर्डों और संस्थानों ने भोले-भाले छात्रों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ऐसे संस्थानों द्वारा छात्रों से मोटी फीस वसूल कर नाममात्र की परीक्षाएं करवाकर सर्टिफिकेट प्रदान करने के दावे भी किए जा रहे हैं। कई जाली संस्थानों ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से परीक्षाएं संचालित करवाने की समक्षता भी ले ली है, जिससे प्रदेश की शिक्षा प्रणाली और छात्रों का भविष्य फर्जी बोर्ड के शिकंजे में आ गया है। अब राज्य में फर्जी संस्थानों की सूचना मिलते ही स्कूल शिक्षा बोर्ड भी अलर्ट हो गया है। अब प्रदेश में चल रहे बोर्ड और संस्थानों की वेरिफिकेशन की तैयारी कर ली गई है। दिल्ली में शिक्षा निदेशालय ने फर्जी बोर्ड्स की अधिसूचना जारी की है। इसके साथ ही कई बाहरी राज्यों ने भी अपने प्रदेश में चल रहे फर्जी शिक्षण संस्थानों और बोर्ड से छात्रों को सावधान रहने की सूचना जारी की है। ये संस्थान छात्रों को प्रमाण पत्र और परीक्षाओं में पास करवाने की गांरटी देकर मोटी कमाई भी कर रहे हैं। राज्य में प्रवेश करने वाले संस्थानों ने स्कूल शिक्षा बोर्ड से भी आठवीं, दसवीं, जमा दो और उच्च शिक्षा में प्रवेश हेतु समक्षता देकर मान्य करार दे दिया गया है, जिससे फर्जी संस्थानों और बोर्डों को छात्रों को अपने झांसे में फंसाना और अधिक आसान हो गया है। शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने अब सूचना मिलने पर वेरिफिकेशन किए जाने की तैयारी कर ली है, जिससे कि राज्य में चल रहे फर्जी बोर्ड और संस्थानों से छात्रों को आगाह किया जाए। सकूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. हरीश गज्जू ने बताया कि हिमाचल में चल रहे बोर्ड और संस्थानों को लेकर गहनता से वेरिफिकेशन की जाएगी। इसके लिए शिक्षा बोर्ड गंभीर है, मामले को लेकर पहले भी शिकायतें मिल चुकी हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App