हैल्थ कवर से 55 करोड़ को फायदा

By: May 6th, 2018 12:25 am

नूरपुर, चंबा— देश के 10 करोड़ परिवारों में रहने वाली 55 करोड़ आबादी को हैल्थ कवर योजना का लाभ मिलेगा। यह कुल आबादी का करीब 40 फीसदी होगा। यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को चंबा जिला के हरिपुर में ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित आजीविका दिवस के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि योजना के तहत पांच लाख के हैल्थ कवर से व्यक्ति को देश के सभी बड़े सरकारी अस्पतालों के अलावा संबद्ध किए गए निजी अस्पतालों में 1392 हैल्थ प्रोसीजर में रोगों का निःशुल्क उपचार होगा। उपचार के बाद सरकार सीधे उस अस्पताल को खर्चे की राशि भेजेगी।  श्री नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों को निरोगी सेंटर के तौर पर विकसित किया जाएगा। इस योजना के जरिए 30 साल तक की आयु के व्यक्तियों कि स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की जाएगी, जिससे पता लगाया जाएगा कि व्यक्ति किसी रोग की चपेट में तो नहीं आ रहा। जगत प्रकाश नड्डा ने यह भी कहा कि देश के जिन 115 जिलों को एस्पिरेशनल जिला योजना में शामिल किया गया है उनमें हिमाचल प्रदेश का चंबा जिला भी शामिल है इस योजना के कार्यान्वयन से चंबा जिला के विकास और यहां मूलभूत सुविधाएं जुटाने को लेकर बड़े स्तर पर कार्य होगा। उन्होंने वन बंधु कल्याण योजना के तीन लाभार्थियों को यूटिलिटी वाहन की चाबियां सौंपीं। कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज, विधायक पवन नैय्यर, कृपाल परमार, विक्रम जरयाल और जियालाल के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सम्मानित किया। इससे पहले नूरपुर वन विभाग के विश्राम गृह में पत्रकारों से कहा कि ग्राम स्वराज अभियान  को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध है। केंद्र की योजनाओं को प्रदेश सरकार तेजी से जमीनी स्तर पर लागू कर रही है, जिसका लोगों को पर्याप्त लाभ मिल रहा है।

चुनावी चर्चा अभी नहीं

जेपी नड्डा से जब लोकसभा चुनावों पर प्रश्न किया गया तो उन्होंने इस पर कहा कि अभी लोकसभा चुनावों को समय है। जब चुनाव नजदीक आएगा तब ही कोई चर्चा होगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App