108  में गूंजीं किलकारियां मां और बच्ची दोनों स्वस्थ

By: May 21st, 2018 12:09 am

कुल्लू —108 एबुंलेंस में अस्पताल ले जाते समय एमर्जेंसी मेडिकल टेक्नीशियन रितिका देवी ने महिला का सफल प्रसव करवाया है। 108 आपातकालीन एबुंलेंस के प्रभारी मुस्ताक  ने बताया कि रविवार को अंजना देवी नाम की महिला को सुबह अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों  ने हालत देख 108 एबुंलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही भुंतर की 108 एबुंलेंस दियार क्षेत्र में पहुंच गई और महिला को लेकर अस्पताल रवाना हो गई। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में महिला की तबीयत और खराब होने लगी। हालत देख 108 एबुंलेंस में तैनात एमर्जेंसी मेडिकल टेक्नीशियन रितिका देवी ने डाक्टर प्रेम से सलाह ली और एबुंलेंस के अंदर ही करीब 10.43 पर दियार के पास महिला का सफ ल प्रसव करवाया। महिला ने एक स्वास्थ बच्ची को जन्म दिया और जच्चा-बच्चा को कुल्लू अस्पताल में एडमिट करवा दिया है, जहां दोनों स्वस्थ हैं। इस मौके पर परिजनों ने 108 एबुंलेंस सेवा का आभार प्रकट किया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App