180 सीटों को 17 हजार आवेदन

By: May 17th, 2018 12:20 am

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में इस बार नए सत्र के प्रवेश पाने के लिए रिकार्ड एप्लीकेशन

पालमपुर— प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में नए सत्र में प्रवेश के लिए रिकार्ड संख्या में छात्रों ने आवेदन किया है। कृषि विवि के चार दशक के इतिहास में पहली बार नए सत्र में प्रवेश लेने के लिए आवेदन करने वालों का आंकड़ा 17 हजार की संख्या को पार कर गया है। कृषि विवि में तीन साल से ऑनलाइन आवेदन सुविधा उपलब्ध करवाई गई है और इससे भी आवेदनकर्ताओं का आंकड़ा बढ़ा है। जानकारी के अनुसार ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू न होने से पहले तक कृषि विवि में विभिन्न कोर्सों के लिए आवेदन करने वालों की तादाद पांच हजार के आसापास ही रहती थी। ऑनलाइन सुविधा प्रदान किए जाने के बाद 2016 में जहां 12 हजार से अधिक आवेदन विवि प्रबंधन के पास पहुंचे थे, वहीं 2017 में यह आंकड़ा 16 हजार को पार कर गया, तो इस बार यह ग्राफ 17 हजार से पार चला गया है। कृषि विवि में बीएससी एग्रीकल्चर आनर्स और बीवीएससी के साथ एमएससी कोर्सों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई रखी गई थी। जानकारी के अनुसार अंडर ग्रेजुएट कोर्सों के लिए नौ जून को ली जाने वाली परीक्षा के आधार पर कृषि  महाविद्यालय में 120 और वैटरिनरी कालेज में 60 नए छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इन कुल 180 सीटों के लिए 17 हजार से अधिक छात्रों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है। जानकारी के अनुसार प्रदेश कृषि  विवि में 2018-19 सत्र में प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 18533 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें अंडर ग्रेजुएट परीक्षा के लिए 17276 ने आवेदन किया है।

पीजी के लिए 1257 कतार में

प्रदेश कृषि विवि में पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं के लिए 17 जून को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पीजी की कुल उपलब्ध 162 सीटों के लिए करीब 1257 छात्रों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है और यह पिछले सत्र के मुकाबले 337 अधिक है। इतनी अधिक तादाद में आवेदनों के पीछे कृषि व वैटरिनरी के क्षेत्र में रोजगार के उपलब्ध अवसरों को भी एक अहम कारण माना जा रहा है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App