36 घंटे से बत्ती गुल, अंधेरे में डूबा कपाही

By: May 28th, 2018 12:05 am

 सुंदरनगर  —ग्राम पंचायत कपाही में बिजली के उपभोक्ताओं के पसीने छूटने लगे हैं। इस क्षेत्र में पिछले तकरीबन 36 घंटों से पंचायत के आधा दर्जन गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है। बिजली बोर्ड के अधिकारी और संबंधित फील्ड स्टाफ स्थानीय जनता को इस समस्या से निजात दिलाने में विफल रहा है। एक तो  गर्मी का कहर और ऊपर से बिजली की समस्या नियमित तौर पर होने से उपभोक्ताओं में बोर्ड की कार्यप्रणाली के प्रति गहरा रोष है। ग्रामीणों में सोमा, आशा, मोहित, देवेंद्र, तारा ठाकुर, कमला, प्रेमा देवी, विजेश चंदेल, ओंकार चंदेल, नर्मदा, किरण, बिट्टू, इंदिरा देवी समेत अन्य लोगों ने बोर्ड के अधिकारियों से आग्रह किया है कि अगर जल्द ही बिजली की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन ग्रामीणों को अधिकारियों का कार्यालय में घेराव करना पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि यह एक ही दिन की समस्या नहीं है, बल्कि इस क्षेत्र में रोजाना बिजली का एकाएक चला जाना आम हो गया है, लेकिन बिजली बोर्ड के अधिकारी क्षेत्र की समस्या का समाधान करने में पूरी तरह से विफल रहे हैं। उल्टा ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और गर्मी के दिनों में तो हाल बेहाल हो गया है। उधर, बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता इंजीनियर विकास शर्मा ने बताया कि जल्द ही संबंधित क्षेत्र के एसडीओ, जेई, फील्ड स्टाफ से जवाबतलबी की जाएगी और अगर कोई समस्या होगी तो उसका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। बोर्ड उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सुविधा मुहैया करवाने की दिशा में पूरी तरह से प्रयासरत है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App