50 हैल्थ सब-सेंटर्ज में टेलीमेडिसिन

By: May 25th, 2018 12:20 am

दूरदराज के मरीज का इलाज होगा और मिलेगी दवाई भी

मंडी— डाक्टर मरीज से सैकड़ों-हजारों किलोमीटर दूर होगा, फिर भी मरीजों का चैकअप होगा और उन्हें दवाई भी लिखी जाएगी। जी हां, प्रदेश के 50 हैल्थ सब-सेंटर में टेलीमेडिसिन सर्विस शुरू करने की तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अंदरखाते तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्वास्थ्य विभाग शिमला में पांच जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को चिट्ठी लिख दुर्गम क्षेत्रों में स्थापित हैल्थ सब-सेंटर की लिस्ट मांगी है, जहां टेलीमेडिसिन शुरू की जा सके। हैल्थ सब-सेंटर के चयन के लिए कई मापदंड तय किए गए हैं। ये मापदंड को पूरा करने वाले हैल्थ सब-सेंटर की लिस्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला भेजेंगे। इसके बाद जिला की लिस्ट में से भी किस हैल्थ सब-सेंटर में प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा यह तय होगा। टेलीमेडिसिन दुर्गम क्षेत्र के मरीजों के लिए वरदान से कम नहीं। गौरतलब हो कि हिमाचल में हाल ही में 200 से ज्यादा डाक्टरों की तैनाती हुई है, लेकिन अभी भी प्रदेश में डाक्टरों की भारी कमी है। ऐसे में किसी एक जगह से डाक्टर की तैनाती कर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से डाक्टर मरीज को देख सकेंगे और बात कर दवाई भी लिख सकेंगे। इसके लिए पूरा खाका तैयार किया जा रहा है। हालांकि हैल्थ सब-सेंटर में क्या-क्या सुविधा रहेगी और किस तरह से इसका क्रियान्वयन होगा, इस पर काम चल रहा है। गौरतलब हो कि कुछ साल पहले काजा में टेलीमेडिसिन प्रोजेक्ट शुरू किया गया। इसी तर्ज पर इस प्रोजेक्ट को दुर्गम हैल्थ सब-सेंटर में शुरू करने की तैयारी चल रही है। इससे डाक्टरों की कमी भी मरीजों को नहीं खलेगी और जो मरीज दूरदराज से सीएचसी-पीएचसी में नहीं पहुंच सकते, उन्हें भी काफी राहत मिलेगी। हालांकि देखना होगा कि टेलीमेडिसिन प्रोजेक्टर धरातल पर कब तक शुरू होता है। स्वास्थ्य विभाग के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डा. शोमिन धीमान का कहना है कि टेलीमेडिसिन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से हैल्थ सब-सेंटर की लिस्ट मांगी गई। योजना पर काम चल रहा है।

जंजैहली में पायलट प्रोजेक्ट

स्वास्थ्य खंड जंजैहली के दुर्गम स्वास्थ्य उपकेंद्र धरवार थाच में अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर टेलीमेडिसिन प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। प्रोजेक्ट काफी सफल रहा है और काफी सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App