अंतरिक्ष में जंग के लिए बनेगा स्पेस फोर्स

By: Jun 20th, 2018 12:03 am

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड टं्रप ने नए सैन्य यूनिट के गठन को दी मंजूरी

वाशिंगटन— राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमरीका के अंतरिक्ष मिशन को लेकर बड़े बदलाव किए हैं। साथ ही ट्रंप ने एक बड़ी घोषणा की है। ट्रंप ने अंतरिक्ष में अमरीकी दबदबे को बनाए रखने के लिए स्पेस फोर्स नाम के नए सैन्य यूनिट के गठन को अनुमति दे दी है। स्पेस फोर्स का जिक्रअब तक सिर्फ फिल्मों, नॉवेल और कॉमिक्स में हुआ करता था, लेकिन जल्द यह हकीकत बनने जा रहा है। हालीवुड की ब्लॉकबस्टर मूवी अवतार में ऐसी ही एक स्पेस फोर्स की झलक दिख चुकी है। ट्रंप ने स्पेस को भी राष्ट्रीय सुरक्षा की श्रेणी में डाल दिया है। ट्रंप के अनुसार स्पेस फोर्स को आधुनिक शक्तियों और टेक्नोलॉजी से लैस किया जाएगा। इसकी शक्ति अभी मौजूद किसी भी सैन्य विभाग से ज्यादा होगी। ट्रंप के अनुसार वह नहीं चाहते कि चीन और रूस या कोई और देश इस क्षेत्र में अमरीका से आगे निकले। ट्रंप ने साथ ही दोबारा जल्द मून पर पहुंचने और मंगल ग्रह पर मानव अभियान को पूरा करने का दावा भी किया। ट्रंप के स्पेस फोर्स का कार्यभार जनरल जोसेफ डनफोर्ड को सौंपा गया है। नेशनल स्पेस काउंसिल की इस बैठक में यह घोषणा करते हुए ट्रंप के साथ वाइस प्रेजिडेंट माइक पेंस भी मौजूद थे। स्पेस फोर्स अमरीकी सैन्य शक्ति की छठी ब्रांच होगी। बता दें कि अमरीका भी आउटर स्पेस ट्रिटी का हिस्सा है, जिसके तहत कोई भी देश सामूहिक विनाश का हथियार स्पेस में तैनात नहीं कर सकता है। साथ ही इस ट्रिटी के तहत मून और खगोलीय पिंडों का इस्तेमाल शांति के लिए ही किया जा सकता है। हालांकि ट्रंप द्वारा कई ट्रिटी से हाथ पीछे खिंचने से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि अमरीका की यह स्पेशल फोर्स स्पेस वॉर के साथ ही अंतरिक्ष में लड़ी जाने वाली किसी भी संभावित जंग के लिए तैयार रहेगी। अंतरिक्ष में दूसरे देश के खिलाफ जवाबी कार्रवाई और सैन्य प्रशिक्षण मिशन के बाद निगरानी में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक अमरीकी वायुसेना की एक शाखा के तहत यूएस स्पेस कमांड के पास सैन्य स्पेस आपरेशंस का पूरा नियंत्रण होगा। ट्रंप के अनुसार अमरीका अंतरिक्ष में उपग्रहों की संख्या को कंट्रोल करने के लिए भी पॉलिसी बनाने पर जोर देगा। बता दें कि स्पेस फोर्स को लेकर ट्रंप के फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली भी उड़ाई जा रही है। कई लोग हालीवुड की फिल्मों के कैरेक्टर को इस स्पेस फोर्स का हिस्सा बनाने की अपील कर रहे हैं। स्पेस फोर्स का जिक्र अब तक साइंस फिक्शन कहानियों में ही मिलता था। बता दें कि अब तक कई फिल्मों में, जिसमें स्टार वार्स, अवेंजर्स, अवतार इंडिपेंडेंस डे शामिल हैं, में इस तरह की सेना के निर्माण को दिखाया जा चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App