अंबाला में बेटियों ने लगाई योग क्लास

By: Jun 22nd, 2018 12:02 am

अंबाला— देव समाज कालेज फार गर्ल्स, अंबाला शहर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में युवा छात्राओं को योग और योगासनों से जुड़े अनंत लाभ बताते हुए अनेक योगासन सिखाए गए। छात्राओं और स्टाफ के सदस्यों ने प्राचार्या रेनू गुप्ता की अध्यक्षता में योगासन और प्राणायाम की विभिन्न प्रक्रियाओं में भाग लिया। प्राचार्या  देव समाज कालेज  सुश्री रेनु गुप्ता का कहना है कि योग करने के लिए वैसे कोई विशेष दिवस की आवश्यकता तो नहीं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक प्रतीक दिवस है, योग को विश्वपटल पर रखने के लिए और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इक्कीस जून को आयोजित होता है। जो कि वर्ष का सबसे दीर्घ दिन है एवं योग भी मानव को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। आज ही के दिन सूर्य दक्षिणायन में प्रवेश करता है तभी आज का दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए निर्धारित किया गया है। प्रिंसिपल देव समाज कॉलेज सुश्री रेनु गुप्ता का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हम भारतीयों के लिए ही नहीं तमाम जगत के लिए अति गौरव का विषय है।  लगभग 192 देश इस महान यज्ञ में अपना योगदान देकर इस योग दिवस को जुड़ाव ओर विश्व एकता जैसे बंधन को और मजबूत कर रहे है। योग की सार्थकता जुड़ने में और बंध के रहने मे है। योग शरीर और आत्मा का समन्वय है योग तनाव व दबाव से मुक्त होकर आनंद व प्रफुल्लित होकर जीने की कला है। माननीया प्रधानमंत्री ने इस दिवस की अहमियत को जनता तक पहुंचायाए उन को  नमन है और सभी देशवासियों की इस पावन दिवस की बधाई व शुभकामनाएं।  कॉलेज के बच्चों को उनकी भागीदारी के लिए तहेदिल से धन्यवाद। प्रो. रीना शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर प्रोण्मुक्ता अरोड़ा, अनीता वालिया, अमनप्रीत कौर, रिंपी, रमा, दीपिका शर्मा, रवीशा इत्यादि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App