अगले पांच साल ज्यादा मैच खेलेगी टीम इंडिया

By: Jun 22nd, 2018 12:04 am

नई दिल्ली— आने वाले पांच सालों में भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलेगी। 2018 से 2023 के बीच में भारतीय खिलाड़ी कुल 200 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलेंगे, जो किसी अन्य टीम से ज्यादा होंगे। आईसीसी ने अगले पांच सालों का शेड्यूल घषित किया है, जिसमें ये बात सामने आई है। इस चक्र के दौरान भारत अपने घर में पाकिस्तान और आयरलैंड को छोड़कर हर टेस्ट मैच खेलने वाले देशों के खिलाफ मई 2023 से पहले तक कुल 102 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। ओवरआल भारत 200 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा जो किसी अन्य इंटरनेशनल टीम से ज्यादा होंगे। भारत 2018-19 में अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, आस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे से घर में खेलेगा और विदेश में आयरलैंड, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से खेलेगा। 2019-20 में भारत घर में दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया से खेलेगा जबकि विदेश में वह वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड से खेलेगा। 2020-21 में भारत घर में इंग्लैंड, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान से और विदेश में श्रीलंका, जिम्बाब्वे और आस्ट्रेलिया से खेलेगा। भारत 2021-22 में घर में दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका से और विदेश में श्रीलंका, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड से खेलेगा। 2022-23 में भारत घर में आस्ट्रेलिया, श्रीलंका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा, जबकि विदेश में वह इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश से खेलेगा।

खिलाडि़यों को नहीं मिली बढ़ी सैलरी

नई दिल्ली — भारत के शीर्ष क्रिकेटरों को अब तक अपना संशोधित वेतन नहीं मिला है, जबकि उनके केंद्रीय अनुबंधों पर पांच मार्च को ही हस्ताक्षर करा लिए गए थे और शुक्रवार को यहां प्रशासको की समिति (सीओए) के विरोध में होने वाली बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में यह मुद्दा चर्चा का अहम विषय होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App