अचानक शिमला लौटे सीएम

By: Jun 18th, 2018 12:07 am

राजधानी में मौजूद ब्यूरोक्रेट्स व एचओडी पर ली फीडबैक

शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार शाम दिल्ली से अचानक शिमला लौट आए। नीति आयोग की बैठक और दूसरे कामकाज निपटाने के बाद सीएम ने पांच बजकर 55 मिनट पर सीधी शिमला के लिए उड़ान भर ली। करीब सवा सात बजे वह यहां पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों व विभागाध्यक्षों की राजधानी में उपस्थिति की सूचना ली। जाहिर है कि मुख्यमंत्री की पूर्व कार्यक्त्रम के तहत सोमवार को राजधानी में वापसी निर्धारित थी। रविवार को नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री का एम्स जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कुशलक्षेम जानने का कार्यक्रम निर्धारित था। इसके अलावा दिल्ली में मौजूद हिमाचल के अधिकारियों के साथ सीएम की बैठक तय थी। इन तमाम बैठकों और कार्यक्रमों को निपटाने के बाद सीएम ने अचानक शिमला वापसी के आदेश जारी कर दिए। सीएम के रविवार शाम राजधानी पहुंचने की कई आला अफसरों को  भी कानों-कान खबर नहीं थी। पुख्ता सूचना के अनुसार रविवार को छुट्टी होने के कारण कई प्रशासनिक अधिकारी व विभागाध्यक्ष राजधानी से बाहर थे। इस कारण उनके सोमवार को भी देरी से ऑफिस में पहुंचने की संभावना है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने ऐन मौके पर अपना कार्यक्रम बदल कर शिमला वापसी से ब्यूरोक्रेसी को नया संदेश दिया है। उनकी वापसी उस समय चर्चा का विषय बनी, जब ओकओवर में मुख्यमंत्री ने राजधानी में मौजूद अधिकारियों की जानकारी ली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App