अजगर के साथ सेल्फी

By: Jun 20th, 2018 12:05 am

अगर आप एक पेशेवर हैं तो भी सांप के साथ सेल्फी क्लिक कराना जोखिम भरा हो सकता है। कुछ ऐसा ही पश्चिम बंगाल के बैकुंठपुर जंगल के रेंज अधिकारी संजय गुप्ता के साथ हुआ। दरअसल, संजय जलपाईगुड़ी के एक गांव से अजगर को रेस्क्यू करने के बाद स्थानीय लोग अजगर के साथ सेल्फी क्लिक कराने लगे। इतने में अजगर ने उनके गले से लिपटना शुरू कर दिया। इससे उनका दम घुटने लगा। हालांकि आखिर में अपने साहस और दिमाग के बल पर वह यह जंग जीतने में कामयाब रहे। जलपाईगुड़ी के एक गांव के कुछ लोगों ने एक बकरी को मारकर निगलने वाले अजगर की जानकारी वन अधिकारियों को दी। 18 फुट लंबे और 40 किलो वजनी इस अजगर को पकड़ने के लिए फॉरेस्ट रेंजर संजय गुप्ता ने गांव का रुख किया। साधारण मामलों में सांप को किसी बोरे में भरकर उसे जल्द से जल्द वहां से ले जाकर छोड़ दिया जाता है, लेकिन इस अधिकारी की हिम्मत की दाद देनी होगी, जो गले में अजगर को लटकाए हुए लोगों के आग्रह पर उनके साथ सेल्फी क्लिक कराने को तैयार हो गए। हालांकि कुछ लोग इसे अफसर की लापरवाही भी बता रहे हैं। इतने में अजगर ने हमला बोलते हुए अधिकारी की गर्दन मरोड़ना शुरू कर दिया। स्थिति अचानक बिगड़ने लगी और सब चिल्लाते हुए वहां से भागने लगे। इतने में अधिकारी ने बहादुरी का परिचय देते हुए अजगर को पकड़े हुए भीड़ से अलग भागे, ताकि वहां किसी को नुकसान न पहुंचे। उनके पीछे-पीछे एक शख्स भी उन्हें बचाने दौड़ा, जो वन कर्मचारी था। अजगर पूरी तरह अधिकारी की गर्दन पर लिपट गया था। रेंजर ने सहयोगी से घुटती हुई आवाज में कहा, पूंछ को पकड़ो, पूंछ को पकड़ो। इसके बाद कर्मचारी ने पीछे से अजगर की पूंछ पकड़ी और फिर उन्होंने कहा, इट्स ओके, इट्स ऑल ओके और स्थिति काबू में आई। बाद में अजगर को साहिब बरी गांव के पास बैकंठपुर में छोड़ दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App