अनंतनाग में चार आतंकी ढेर

By: Jun 23rd, 2018 12:10 am

मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान शहीद, मारे गए आतंकियों के आईएसजेके से संबंधित होने की आशंका

श्रीनगर— दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिला में शुक्रवार को सुरक्षा बलों की घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। इस घटना में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया और एक नागरिक की भी मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हुई है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने बताया कि चारों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ में हमारा एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक नागिरक भी मारा गया है और एक महिला घायल हुई है। उन्होंने आतंकियों के आईएसजेके (इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू-कश्मीर) से संबंधित होने की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकी कश्मीर के ही रहने वाले हैं। इस एनकाउंटर में आईएसजेके का नाम आने से सुरक्षा एजेंसियों के कान भी खड़े हो गए हैं। ऐसे में यह आशंका और तेज हो गई है कि इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर में पैर पसारने की कोशिश कर रहा है। वहीं सूत्रों के मुताबिक मारे गए आतंकियों में आईएसजेके का चीफ दाऊद भी शामिल है। श्री वैद्य ने बताया कि खुफिया जानकारी में तीन से चार आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चला था। इसके बाद सेना, विशेष अभियान बल, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने अनंतनाग के खिराम में शुक्रवार तड़के संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के लिए जब इलाके को सील किया जा रहा था, तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने गोली चलानी शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की, जिसमें चार आतंकवादी मारे गए। गोलीबारी समाप्त होने के तुरंत बाद ही दो आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए। दो आतंकवादियों के शव बाद में मिले। डा. वैद्य ने कहा कि आतंकवादियों के सफाए के लिए राज्य में राज्यपाल शासन लागू होने से पहले ही अभियान शुरू कर दिया गया था और यह आगे भी जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App