अनुकृति के सिर सजा ‘मिस इंडिया वर्ल्ड’ का ताज

By: Jun 21st, 2018 12:08 am

तमिलनाडु की रहने वाली 19 वर्षीय अनुकृति वास को 2018 की मिस इंडिया का ताज पहनाया गया। उन्हें यह ताज मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने पहनाया, लेकिन ऐसा कौन-सा सवाल था, जिसका जवाब देने के बाद अनुकृति इस ताज की हकदार बनीं। हम आपको बताते हैं। फिनाले राउंड में अनुकृति वास से सवाल पूछा गया था, जिंदगी में बेहतर शिक्षक कौन है, हार या जीत, विजय या पराजय? इस पर अनुकृति ने जो जवाब दिया, उसने सभी मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। अनुकृति ने कहा, मेरे ख्याल से असफलता बेहतर शिक्षक है क्योंकि जब आपको लगातार सफलता मिलती है तो जिंदगी में एक प्वाइंट पर पहुंचकर आप संतुष्ट महसूस करेंगे और आपकी ग्रोथ रुक जाएगी, लेकिन जब आपको लगातार असफलता मिलती है, आपके अंदर एक आग दहकती रहेगी जो आपको तब तक कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करती रहेगी, जबतक आप अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेते। मुझे लगता है कि मैं आज जहां हूं वह अपनी असफलताओं की वजह से हूं। एक गांव जैसे इलाके से निकलकर मैंने काफी संघर्ष किया और तब जाकर इस जगह पहुंची हूं। मेरी मां के अलावा और कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं था जिसने मेरा सपॉर्ट किया हो। मैं मानती हूं सिर्फ असफलताओं और आलोचनाओं के बल पर ही मैं यहां तक पहुंची हूं। मेरे अंदर आज अगर इतना आत्मविश्वास है तो वह इसी वजह से है। इसकी वजह से आज मैं समाज में अपने पैरों पर खड़ी हूं और आपका अनुभव ही आपका सबसे बेहतर शिक्षक होता है। इसलिए कोशिश करते रहिए। असफलता आपको डराएगी, आप उससे परेशान भी होंगे, लेकिन सफलता आपको शुभकामनाएं देगी। बता दें कि एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2018 का आयोजन मंगलवार की रात मुंबई के एनएसईआई, डोम, वर्ली में संपन्न हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App