अनुशासन ही सफल जीवन की नींव

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

दाड़लाघाट  —अंबुजा सीमेंट इकाई दाड़लाघाट के प्रमुख अनुपम अग्रवाल ने कहा कि अनुशासन ही सफल जीवन की बेहतरीन नींव है। अग्रवाल शनिवार को अंबुजा सीमेंट उद्योग में पिछले पांच दिन से चल रहे अनुशासन और अनुपालना समारोह के समापन अवसर पर शिरकत करते हुए संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, जो कुछ भी हम अपने जीवन में सीखते हैं हमें उसे आत्मसात करने की आवश्यकता है और यही एक सफल जीवन की नींव है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे लक्ष्यों को प्राप्त करके ही जीवन आगे की ओर अग्रसर होता है।  व्यक्ति के जीवन में चुनौतियां आती हैं, लेकिन उन चुनौतियों में भी यदि व्यक्ति को अपना लक्ष्य मिले तो उसे तुरंत स्वीकार कर लेना चाहिए क्योंकि जब नींव मजबूत होती है तो इमारत भी मजबूत निर्मित होती है। अग्रवाल ने उपस्थित अंबुजा कर्मचारियों व बच्चों को आह्वान किया कि चाहे किसी भी क्षेत्र में आप आगे बढ़ें, मेहनत करे और ज्ञान का अर्जन करें। क्योंकि जीवन में ज्ञान अपना एक उच्च स्थान रखता है इसलिए ज्ञान अर्जन करने में कोई कौर कसर न छोड़ें। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने देश और समाज के लिए जीते है। उन्होंने कहा कि अंबुजा सीमेंट कंपनी समुदाय के लिए अनेकों कार्य कर रही है। इस अवसर पर अंबुजा कंपनी के कमर्शियल हैड संजय वशिष्ट ने कहा कि अनुशासन राष्ट्र का जीवन रक्त है। इससे पूर्व अंबुजा एचआर के प्रबंधक पंकज गांधी ने पिछले पांच दिनों से चल रहे अनुपालना और अनुशासन दिवस के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इन पांच दिनों में अलग अलग विषयों पर चर्चा और प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें सुल्ली प्लांट, रौड़ी और माइनिंग कर्मचारियों में विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताएं करवाई गई। कंपनी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीएवी अंबुजा निकेतन के होनहार दीक्षा शर्मा,हिमांशी शर्मा, स्वास्तिक गौतम, सार्थक शर्मा को प्लांट हैड अग्रवाल व वाणिज्य हैड संजय वशिष्ठ ने इनाम देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर एसीएफ के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी, अंबुजा सीमेंट के हिमेश जनारथा, हैड मेंटेनेंस संदीप सीरा, बलदेव, अनिल वर्मा, एचआर प्रबंधक पंकज गांधी, एसीएफ के संतोष बृजेश्वर, डीएवी के प्रधानाचार्य गोपाल कौशिक, अंबुजा व एसीएफ का सारा स्टाफ उपस्थित रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App