अपराधियों को पकड़ते पुलिस कर्मी घायल

By: Jun 20th, 2018 12:02 am

हरियाणा में छानबीन करने गई पुलिस पर बरसाई गोलियां

पंचकूला— हरियाणा पुलिस द्वारा जिला नूहं के बादली गांव में एक अपराधी और उसके गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के प्रयास में मारे गए छापे के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कट्टर अपराधी और पैरोल जंबर मुश्ताक, जो राजस्थान में जंघन्य मामलों में वांछित है और 2011 में एक एएसआई की हत्या कर चुका है, पुन्हाना क्षेत्र के गांव बादली में अपने सहयोगियों के साथ छुपा  है। पुलिस अपनी टीम के साथ सुबह 5.30 बजे सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव में पहुंची, जैसे ही पुलिस पहुंची, तो घर की पहली मंजिल पर छिपे अपराधियों ने घर के ऊपर से ही पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की।  पूरी घटना में एक और हेड कांस्टेबल कृष्ण के कनपटी के पास गोली लगी है और इस घटना में घायल एक अन्य पुलिस कर्मी को उपचार के लिए भेज दिया गया है। छापे के दौरान पुलिस ने इस घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान बादली गांव निवासी आदिल और हाफिज के रूप में हुई है। इस मौके पर डीजीपीए बीएस संधू ने आईजीपी साउथ रेंज और एसपी नूहं को पुलिस टीमें गठित करने, छापे मारने और बचे अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पकडे़ गए आरोपी आदिल और हाफिज मुष्ताक के भाई हैं। उसके भाई भी इसी क्षेत्र में चोरी और लूट जैसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधी पकड़ लिए जाएगें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App