अब की बार चाय नगरी से इंद्रदेव नाराज

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

 पालमपुर —कभी खूब बारिशों के चलते अपनी अलग पहचान रखने वाली चाय नगरी में बारिश का कम होता जा रहा ग्राफ चिंता का सबब माना जा रहा है।  इंद्रदेव की नाराजगी का आलम यह है कि इस साल की पहली छमाही में ही पालमपुर में औसत से 40 फीसदी कम मेघ बरसे हैं। धौलाधार के आंचल में बसे पालमपुर क्षेत्र में इस साल अब तक बारिश का आंकड़ा सामान्य से 200 मिमी कम दर्ज किया गया है। अब तक क्षेत्र में जहां सामान्य बारिश का आंकड़ा 514 मिमी रहता है, वहीं इस साल यह ग्राफ 312.3 मिमी पर टिका हुआ है।  बारिश के औसत दिनों में भी इस साल कम दर्ज की गई है और सामान्य 45 दिनों के मुकाबले केवल 35 दिन ही मेघ बरसे हैं। बीते सप्ताह के दौरान दो दिन हुई भारी बारिश के चलते 11 से 17 जून तक बारिश का आंकड़ा 24वें सप्ताह में 33.2 मिमी तक तो पहुंचा, लेकिन यह भी सामान्य 44.1 मिमी से कम रहा। 11 जून को 4.2 मिमी, 12 जून को 11 मिमी और 16 जून को 18 मिमी बारिश क्षेत्र में दर्ज की गई। थोड़े-थोड़े दिनों के अंतराल पर हो रही बारिश से क्षेत्र में मौसम तो अपेक्षाकृत सुहावना बना हुआ है । 11 से 17 जून के बीच पालमपुर का अधिकतम तापमान 29 से 34 डिग्री के बीच रहा। 13 से 15 जून के बीच क्षेत्र का पारा 30 डिग्री के पार रहा और 15 जून को 34 डिग्री तक जा पहुंचा,जो कि सामान्य 29.5 डिग्री की तुलना में साढ़े चार डिग्री अधिक था। गौर रहे कि क्षेत्र का काफी रकबा खेती के लिए बारिश के पानी पर निर्भर है और बीते महीनों के दौरान कम हुई बारिश व लंबे चलते ड्राई स्पेल से फसलों की बिजाई प्रभावित हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App