अर्की में विजेता बॉक्सर नवाजे

By: Jun 20th, 2018 12:05 am

अर्की – शिक्षा, संसदीय मामले एवं विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी विद्यालयों में आधारभूत खेल संरचना तैयार करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। सुरेश भारद्वाज आज सोलन जिले के अर्की में हिमाचल प्रदेश राज्य जूनियर एवं सब-जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तरीय बॉक्सिंग संघ सोलन एवं पंचवीर बॉक्सिंग क्लब अर्की के संयुक्त तत्त्वावधान में किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 333 मुक्केबाजों ने भाग लिया। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विश्व के दूसरे सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश भारत ने हालांकि लगभग सभी क्षेत्रों में सफलता का परचम लहराया है, किंतु खेलों में हमें अभी लंबी यात्रा तय करनी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में विद्यालय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं को बढ़ावा दिया जाएगा। शिक्षा एवं युवा सेवाएं तथा खेल विभाग इस दिशा में समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे।  शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की में बॉक्सिंग रिंग की छत के निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपए, जिला बॉक्सिंग समिति सोलन को 21 हजार रुपए तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की को 21 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। हिमाचल प्रदेश राज्य बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष राजेश भंडारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। अर्की के पूर्व विधायक गोबिंद राम शर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता आशा परिहार, हिमाचल प्रदेश राज्य बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविंद्र पंवर, आयोजन सचिव केके ठाकुर, जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव एसके शांडिल, उपमंडलाधिकारी छवि नांटा, पुलिस उपाधीक्षक डा. अमित शर्मा, उपनिदेशक उच्च शिक्षा पूनम सूद, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा डा. चंद्रेश्वर शर्मा, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभियंता जोगिंद्र चैहान, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अजय सोनी, खिलाड़ी, छात्र एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App