अवाहदेवी में बस गिरने की अफवाह ने दौड़ाए लोग

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

हमीरपुर -सोशल मीडिया पर व्हाट्सऐप गु्रप में एक-दूसरे मोबाइल पर अवाहदेवी में बस दुर्घटना की झूठी अफवाह फैला दी। फिर क्या था लोगों के एक-दूसरे को फोन की दनादन करके घंटियां बजने लगीं। हर कोई यह जानने को बेताव था कि सड़क हादसा कहां हुआ है और कौन सी बस दुर्घटना का शिकार हुई है। जांच में पाया गया कि किसी ने अवाहदेवी में बस दुर्घटना की झूठी अफवाह डाली थी।

उपायुक्त ने खारिज की प्रधान की अपील

बड़सर क्षेत्र की एक पंचायत प्रधान की अपील उपायुक्त हमीरपुर ने खारिज कर दी है। अपील खारिज होते ही अब पंचायत प्रधान की कुर्सी दांव पर लग गई है। राजस्व विभाग की जांच रिपोर्ट में पंचायत प्रधान पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के आरोप साबित हुए हैं। राजस्व विभाग जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौंप चुका है।  इस जांच रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम ने पंचायत प्रधान को पद पर बने रहने के लिए अयोग्य करार दिया है। एसडीएम ने जांच रिपोर्ट जिला  पंचायती राज विभाग को सौंप दी है।

ये हैं हमीरपुर के हेल्पलाइन नंबर

क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर-01972-222222, बस अड्डा-222893, आरटीओ हमीरपुर-221330, पुलिस-100, एंबुलेंस-108, अग्निशमन केंद्र-101, हमीरपुर थाना-224306, भोरंज थाना-266040, सुजानपुर थाना-272021, बड़सर थाना-288021, नादौन थाना-232246, जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हमीरपुर  223851, विद्युत शिकायत-222360, 224350, भर्ती कार्यालय हमीरपुर-222214 व 225214, कृषि उपनिदेशक हमीरपुर- 225482 या फिर 222502 पर संपर्क कर सकते हैं।

वोल्वो बसों का टाइम टेबल

हमीरपुर-दिल्ली वाया भोटा-शाम 7ः30 बजे, ऊना 10ः15, चंडीगढ़ 1ः15, दिल्ली 5ः30, वापस रात्रि 9ः20, चंडीगढ़ चंडीगढ़ 3 बजे, दिल्ली 7ः15 बजे, वापस रात्रि 8ः42 चंडीगढ़ 12ः30, ऊना 3ः13, हमीरपुर में सुबह 5ः30 बजे पहुंचेगी।पालमपुर-दिल्ली वाया भोटा-रात 9ः30 बजे ऊना 12ः40, चंडीगढ़ 3ः35 बजे, दिल्ली 8 बजे, वापस रात्रि  9ः40 चंडीगढ़ 1ः30, ऊना 4ः25 बजे, हमीरपुर में सुबह 7ः30 बजे पहुंचेगी।

सीमेंट से भरा ट्रक लेकर टौणीदेवी पहुंची महिला ड्राइवर

सोलन जिला के अर्की की रहने वाली 36 वर्षीय नीलकमल सीमेंट से भरा ट्रक लेकर जब टौणीदेवी पहुंची, तो लोग हैरान रह गए। क्षेत्र में पहली बार किसी महिला चालक को ट्रक चलाते देखकर लोग उसकी काफी प्रशंसा कर रहे थे।

प्रवासी की संदिग्ध मौत

हमीरपुर में एक प्रवासी व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई है। मृतक की पहचान गुरंग दास (24) पुत्र विष्णुदास निवासी वार्ड नंबर चार के रूप में हुई है। हालांकि प्रवासी युवक मूलतः बिहार का रहने वाला है। मृतक युवक के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि वह एक विवाह समारोह में गया हुआ था। वहां पर शराब का अधिक सेवन कर रखा था। इसके चलते घर लौटते वक्त वह रास्ते में गिर गया और उसकी मौत हो गई।

डाटा चोरी होने से हड़कंप

हमीरपुर में लोगों का डाटा चुराने का प्रयास हो रहा है। दिल्ली की एक निजी कंपनी जिला के लोगों को डाक से पत्र भेज कई महत्त्वपूर्ण जानकारी हासिल कर रही है। कंपनी ने सेबी के निर्देशों का हवाला देते हुए लोगों से आधार नंबर, बैंक खाता नंबर,  बैंक नाम, बैंक शाखा का पता, कैंसल बैंक चेक, आईएफएससी कोड और पेन नंबर की जानकारी 25 जून से पहले कंपनी के कार्यालय में भेजने के लिए कहा है। कंपनी ने दो दर्जन लोगों को ऐसे पत्र जारी किए हैं।

बोहणी के प्रांजल बने फ्लाइंग आफिसर

हमीरपुर जिला के बोहणी गांव का प्रांजल ठाकुर भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग आफिसर बन गया है। प्रांजल ने एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद से 16 जून को पासिंग आउट परेड ली। प्रांजल के पिता वीरेंद्र सिंह आबकारी विभाग में कार्यरत हैं व माता सविता ठाकुर अध्यापिका हैं। उन्होंने अपनी मेहनत का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।

कनोह का विकास सेना में बना लेफ्टिनेंट

हमीरपुर के कनोह गांव का विकास शर्मा सेना में लेफ्टिनेंट बन गया है। विकास ने सेना का कमीशन पास कर यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बीटेक इंजीनियरिंग की है। विकास के पिता वेद प्रकाश सेना से कैप्टन पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी माता नीलम शर्मा गृहिणी हैं और छोटी बहन अभी पढ़ाई कर रही है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App