अवैध अतिक्रमण ने रोकी पाइपलाइन

By: Jun 19th, 2018 12:05 am

 परवाणू —परवाणू इंडस्ट्रियल क्षेत्र के लिए महत्त्वपूर्ण कौशल्या खड्ड से पेयजल योजना के अंतर्गत डाले जाने वाली पेयजल पाइप लाइन पिछले दो माह से सड़कों पर अवैध अतिक्रमण के कारण रुकी पड़ी होने के कारण परवाणू के लोगों को पेयजल सुविधा के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। हिमुडा विभाग के उक्त प्रोजेक्ट के बाधित रहने से प्रोजेक्ट की लागत लगातार बढ़ने से सरकारी  राजस्व का भी प्रतिदिन नुकसान उठाना पड़ रहा है और लाखों रुपए की उक्त योजना अधर में लटकी पड़ी है, जो अलग से सात हिमुडा द्वारा परवाणू के कौशल्या खड्ड से परवाणू पेयजल योजना के तहत स्थानीय लोगों के लिए हिमुडा की नई पेयजल पाइपलाइन पूरे शहर में डाली जा रही है इसी के तहत परवाणू के गब्रियल पुलिस स्टेशन सेक्टर दो से नागपाल हार्डवेयर सेक्टर वन के नजदीक पेयजल पाइपलाइन से जोड़ा जाना है, लेकिन गब्रिएल रोड में सड़क के साथ लगे रेहड़ी खोखा के खोखा धारकों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है, जिसके कारण उक्त पेयजल पाइपलाइन बाधित हुई है, जिससे पेयजल पाइप का कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है, जिससे शहर के विभिन्न हिस्सों में पेयजल पहुंचाने के हिमुडा के प्रयास विफल होते नजर आ रहे हैं, जिसकी हिमुडा के अधिकारियों को भी इस संबंध में शिकायत की गई है। इस बात से विभाग के अधिकारी भी हैरान परेशान है, लेकिन पेयजल योजना अधर में लटकने से अब परवाणू को पेयजल योजना से परवाणू को जल्द पेयजल मिलने की आशंका पर भी बादल मंडराने लगे हैं और लगातार बाधित रहने से विभाग की उक्त प्रोजेक्ट की लागत में भी प्रति दिन बढ़ोतरी होने से इसका भार हिमुडा पर पड़ने से हिमुडा को राजस्व का भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस संबंध में जब हिमुडा के उपमंडल अधिकारी राजेश ठाकुर से उनका पक्ष मांगा तो उन्होंने इसकी पुष्टि की और कहा कि पेयजल पाइपलाइन बाधित करने वालों को नोटिस भी जारी कर अपना अतिक्रमण हटाने के लिए कहा है।  इस संबंध में प्रदेश उच्च न्यायालय ने भी इनको हटाने के बारे में आदेश दिए हैं, जिस पर जल्द ही परवाणू में एसडीएम सोलन, पुलिस विभाग, नगर परिषद परवाणू और हिमुडा की संयुक्त बैठक में जल्द ही इस समस्या से निपटाने के बारे में निर्णय लेने के बारे में बैठक बुलाई जानी है, ताकि इस समस्या से निपटा जा सके। इस समस्या के बारे में जब नगर परिषद परवाणू के कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा ने कहा कि इस संबंध में बैठक होनी है, तभीं इस बारे में निर्णय लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App