आंधी…उड़ते-उड़ते सड़कों पर गिरे होर्डिंग्स

By: Jun 15th, 2018 12:07 am

हमीरपुर  – जिला में गुरुवार को हुई बारिश के बाद गर्मी से हल्की राहत तो मिली, लेकिन आंधी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। आंधी की चपेट में आकार हमीरपुर शहर सहित जिला के कई अन्य हिस्से ब्लैक आउट रहा। दोपहर बाद से गुल हुई बिजली ने देर शाम तक लोगों को सताया। शहर की बात करें, तो आंधी चलने से गांधी चौक, नादौन चौक, भोटा चौक व बस स्टैंड सहित चौराहों पर होर्डिंग्स सड़कों पर आ गिरी। इस दौरान बस स्टैंड के समीप पैदल चल रही एक महिला की बाजू में होर्डिंग गिरने से चोटें आई हैं, जबकि कई राहगीर बाल-बाल बचे गए। चोटिल महिला को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं, पेड़ों की टहनियां बिजली की तारों पर गिर गईं, कहीं सड़कों पर पेड़ गिर गए। इसके चलते वाहनों के पहिए थम गए, जिसके चलते कुछ समय तक बस स्टैंड, भोटा चौक सहित कई अन्य स्थानों पर जाम लगा रहा है। गुरुवार शाम आसमान में काले बादल छाए रहे, कई बार बारिश होने की उम्मीद बंधी और टूटी। इसी बीच कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन तेज हवाएं बादलों को उड़ा ले गईं। इसके चलते बारिश फिर उम्मीद बनकर रह गई। मौसम में चल रहे उतार-चढ़ाव के चलते किसानों की टेंशन बढ़ी हुई हैं। वहीं, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया कि मौसम में यह फेर बदल पूरे सप्ताह देखने को मिल सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App