आईआईएम सिरमौर में पोस्टर मेंकिंग कंपीटीशन

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब —पांवटा साहिब के रामपुरघाट स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान सिरमौर में योग विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, दि स्कॉलर्स होम और दून वैली स्कूल के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम के शुरुवात में संस्थान की प्रो. निविशा सिंह ने सभी संकाय, कर्मचारियों और स्कूल के छात्रों का स्वागत किया और धन्यवाद किया। उन्होंने योग और दैनिक जीवन के महत्त्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महान पहल है, जिसे पूरा विश्व अपना रहा है। उन्होंने दैनिक जीवन में योग के महत्त्व पर जोर दिया। इस दौरान प्रशिक्षित योग ट्रेनर अनूप कुमार ने योग सत्र आयोजित किया। सभी प्रतिभागियों ने योग का अभ्यास किया। योग सत्र के बाद योग सत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने दिए गए समय में अधिकतम संख्या में सूर्य नमस्कार करने के लिए कहा गया। प्रत्येक स्कूल को पांच मिनट दिए गए थे, जिसमें प्रत्येक स्कूल से दो विजेता चुने गए। इसमें गुरु नानक मिशन स्कूल के विजेता अकंशा डारिया और ऋषभ तिवारी, दि स्कॉलर्स होम स्कूल के अदिति चौधरी और युवराज सिंह बैंस और दून वैली स्कूल से तान्या राठौर और नितिका ठाकुर के नाम शामिल रहे। उसके बाद पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सभी छात्रों ने पूर्ण उत्साह से भाग लिया। इस प्रतियोगिता का विषय योग दिवस था। छात्रों को पूर्व निर्धारित मानकों के अनुसार समय और विषय का अनुपालन, संरचना, स्वच्छता और रंगों का उपयोग करना था। इसमें जज की भूमिका ज्योत्सना राय, प्रो. विनित कश्यप और सुरभी सेठ के पैनल ने निभाई। इस प्रतियोगिता में पांच विजेता चुने गए। गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की प्रीति चौधरी ने पहला स्थान हासिल किया। गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के इंद्रजीत कौर और दि स्कॉलर्स होम स्कूल की ऋषिका सकलानी दूसरे स्थान पर और गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की हरिनीत कौर और दून वैली स्कूल की रिया तीसरे स्थान पर रही। प्रोफेसर विनीत कश्यप द्वारा सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में ज्योत्सना रॉय ने उपस्थित सभी स्कूलों के योग प्रशिक्षक और शिक्षकों के समारोह में भाग लेने के लिए उनका आभार प्रकट किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App