आईपीएच आफिस के बाहर फोड़े मटके

By: Jun 20th, 2018 12:10 am

पूर्व विधायक की अगवाई में महिलाओं ने खोला मोर्चा

नूरपुर— नूरपुर कांग्रेस ने पूर्व विधायक अजय महाजन की अध्यक्षता में पद यात्रा से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में कथित रूप से पानी की किल्लत के चलते मंगलवार को सुबह-सुबह नूरपुर के चौगान स्थित आईपीएच विभाग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।  इस प्रदर्शन के दौरान महिलाएं अपने साथ विरोध स्वरूप खाली मिट्टी के छोटे मटके लाई थी। भाजपा सरकार ‘पानी दो पानी दो’ जैसे नारों के साथ महिलाओं ने आईपीएच कार्यालय के समक्ष मटके फोड़ कर अपना रोष जाहिर किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय महाजन ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार क्षेत्र में पानी की नियमित सप्लाई सुचारू रूप से करने में असफल रही है। क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत है तथा कई क्षेत्रों में सप्ताह के दो दिन पानी लोगों को नसीब हो रहा है।

नूरपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ नारे

नूरपुर— कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर नूरपुर यूथ कांग्रेस ने प्रदेश  कांग्रेस के महासचिव अजय महाजन की अध्यक्षता में नूरपुर के चौगान से लेकर न्याजपुर तक केंद्र सरकार के खिलाफ  पद यात्रा निकाली।  इस अवसर पर  पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार ए कांग्रेस संगठनात्मक जिला नूरपुर के अध्यक्ष कर्ण सिंह मालटूए प्रदेश कांग्रेस सचिव विशाल चंबियालए मनोज पठानियाए प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन कटोच के अलावा नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर व जवाली कांग्रेस ब्लॉकों के कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर अजय महाजन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी के जन्मदिवस को कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ  पद यात्रा निकाल कर मनाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के ंचार साल पूरी तरह विफल रहे है और इन दौरान केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी व अन्य जनविरोधी निर्णय सबसे बड़ी नाकामी है जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का चुनावों में किया हर एक वायदा जुमला साबित हुआ है जिससे  आम आदमी व युवा वर्ग अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नाकामियों का  जबाब लोग आने वाले लोकसभा चुनावों में देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App