आग की लौ ऊपर की ओर क्यों जाती है

By: Jun 24th, 2018 12:05 am

आग ऑक्सीजन की उपस्थिति में ही जल पाती है ऑक्सीजन के अलावा वातावरण में अन्य गैसें भी उपस्थिति रहती हैं जब किसी वस्तु या पदार्थ में आग जलती है तो उसमें ऑक्सीजन के साथ-साथ अन्य गैसें भी उत्सर्जित होती हैं, जो कि ऑक्सीजन से हल्की होती हैं जिसमें धुआं भी शामिल है ये सभी गैंसे आग की लौ को ऊपर की तरफ  ले जाती हैं या सीधे शब्दों में कहें कि इन्हीं हल्की गैंसों के ऊपर उठने के कारण आग की लौ ऊपर की ओर जाती है।

एंबुलेंस पर नाम उल्टा क्यों लिखा जाता है

आपने अकसर देखा होगा कि एंबुलेंस पर सामने की तरफ  अक्षरों को उल्टा लिखा जाता है पर क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है अगर नहीं तो आइए जानते हैं ऐसा क्यों दरअसल एंबुलेंस का प्रयोग रोगियों को लेने के लिए किया जाता है क्योंकि जब एंबुलेंस गंभीर बीमारी के रोगियों को ले जाती है तो वह काफी तेजी से चलती है और उससे आगे की तरफ  एंबुलेंस के अक्षरों को उल्टा लिख दिया जाता है ताकि उससे आगे चलने वाली गाडि़यों को उनके पीछे देखने वाले दर्पण में एंबुलेंस पर लिखे अक्षर सीधे दिखाई दें और वह एंबुलेंस को  जल्दी ही रास्ता दे सके। यही कारण है एंबुलेंस पर नाम उल्टा लिखा जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App