आत्मरक्षा के लिए बेटियों को खुद करो तैयार

By: Jun 19th, 2018 12:05 am

 ऊना —राष्ट्र के निर्माण में बच्चियों के अहम भूमिका है, बेटियों को आत्मरक्षा के लिए खुद को तैयार करना चाहिए। यह बात पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा ने कही। पूर्व मंत्री व भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना कन्या में इन्नरव्हील क्लब द्वारा लगाए गए दूसरे दस दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर आईआरबी बनगढ़ के कमांडेट एसएस राणा वष्श्ठि आतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जबकि जिला भाजपा अध्यक्ष बलवीर बग्गा, इन्नरव्हील क्लब की प्रधान सुमन पुरी, डीसीए अध्यक्ष मदन पुरी, रोटरी के अध्यक्ष संजीव पूरी व स्कूल प्रधानाचार्य सोमलाल धीमान विशेष रूप से उपस्थित रहे। समापन अवसर पर प्रवीण शर्मा व एसएस राणा ने नौवीं व दसवीं कक्षा की प्रशिक्षण हासिल करने वाली 150 छात्राओं कोे प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रवीण शर्मा ने इन्नरव्हील द्वारा करवाए गए प्रशिक्षण शिविर की सराहना करते हुए सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर हर स्कूल होने चाहिए, ताकि बच्चियां पढ़ाई के साथ-साथ खुद की रक्षा के लिए तैयार रहें। उन्होंने ने कहा कि बेटियों के सम्मान की शक्ति हर समय में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सेल्फ डिफेंस व मार्शल आर्ट के अलावा दुनियां को भी अपनी नजर में बदलाव लाना चाहिए। उन्होंने इन्नरव्हील क्लब से आह्वान किया कि इस तरह के शिविर लगातार लगाए जाने चाहिए, ताकि बच्चियां खुद की रक्षा कर सकें। इस अवसर पर कमांडेट बनगढ़ एसएसराणा ने कहा कि बच्चियों को किसी से कम नहीं समझा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए हर क्षेत्र में विशेष प्रयास हो रहे है। उन्होंने बच्चियों से आह्वान किया कि शिविर के दौरान दी गई ट्रेनिंग के गुर को खुद के साथ-साथ दूसरे को भी जागरूक करें। इन्नरव्हील क्लब की प्रधान सुमन पुरी ने कहा कि दूसरी बार दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में नौवीं व दसवीं कक्षा की 150 कन्या स्कूल की बच्चियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाएं गए। उन्होंने कहा कि इससे पहले 240 छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया था। उन्होेंने कहां कि गरीब बच्चों की मदद की जाती है वहीं ऊना शहर के दो प्राथमिक सरकारी स्कूलों को हैप्पी स्कूल के रूप में गोद लिया गया है। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोती कपिला, खामोश जैतिक, नवीन, कमला कंवर, रमा , सुमन शर्मा, जतिंद्र, रमा कंवर, बलजीत बबली, अमरजीत, रंजना जसवाल, निशा , मीरा, तेजिंद्र, पूजा कपिला, तजिंदर व मोनिका सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App