आनंद समर्थक की वापसी से बवाल

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

 शिमला —शिमला शहरी कांग्रेस में आनंद शर्मा के एक समर्थक की घर वापसी के बाद बवाल मचना शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव के बाद केवल अध्यक्ष को छोड़कर पार्टी ने दूसरे पदाधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया था, वहीं नगर निगम में जीतकर आए पार्टी के तीन पार्षदों को बाहर ही कर दिया गया, जबकि खिलाफत करने वाले व्यक्ति की तो पार्टी ने घर वापसी कर ली, मगर दूसरे लोगों को छोड़ दिया गया। ऐसे में पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं, जो खुद ही गुटबाजी को हवा दे रही है। शिमला शहर में ऐसे कई कांग्रेस नेता हैं, जो कि अपनी घर वापसी की बाट जोह रहे हैं। इनमें वीरभद्र समर्थक अधिक हैं, लेकिन उनके बारे में पार्टी कोई विचार नहीं कर रही, क्योंकि वहां गुटबाजी हावी है। इसके विपरीत आनंद शर्मा के समर्थकों को कांग्रेस में वापस लिया जा रहा है। यकीनन इससे बवाल मचना तो तय है और यह मामला पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल से भी उठाया जाएगा। यही नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समर्थक उन पर भी दबाव बना रहे हैं, क्योंकि सिर्फ उनके समर्थकों की ही यहां पर वापसी नहीं हो पा रही है। शहरी कांग्रेस का गठन भी अभी तक नहीं हो सका है, जिसमें अध्यक्ष को छोड़कर शेष पदाधिकारियों को हटा दिया गया था। ये लोग भी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं, क्योंकि विधानसभा चुनाव में हार का ठीकरा उन पर फोड़ दिया गया, जबकि इसके लिए आला नेताओं की आपसी गुटबाजी बड़ा कारण रही है। इस पर कोई नेता कुछ नहीं बोल रहा और अब निष्कासित किए गए लोगों पर भी राजनीति की जा रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App