आफिस में पहनती हैं सलवार सूट तो…

By: Jun 17th, 2018 12:07 am

कई महिलाओं को जीन्स टॉप से ज्यादा सलवार सूट पहनना काफी पसंद होता है। सूट काफी कम्फर्टेबल होते हैं और आप इन्हें आसानी से अपने आफिस में भी पहन सकती हैं। हम आपको बता दें कि अगर आप अपने आफिस में सूट सलवार पहनती हैं तो ऐसे में आपको कुछ बातों को हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए।  आफिस में अगर आप सूट पहनी हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि वहां पर पहने जाने वाले सूट का गला ज्यादा बड़ा या डीप न हो। ऐसा इसलिए क्योंकि आफिस आपके काम करने की जगह है, वहां पर पुरुष भी आपके साथ काम करते हैं। इससे आपकी पर्सनेलिटी खराब हो सकती है।  ज्यादा टाइट सूट न पहनें। अगर आपका सूट ज्यादा टाइट हुआ तो ऐसे में आप 9 घंटे आफिस में नहीं बैठ पाएंगी और पूरे समय असहज महसूस करेंगी। आफिस में अगर सलवार सूट पहनकर अगर आप बोर हो गईं हैं तो ऐसे में आप प्लाजो या पायजामी सूट भी ट्राई कर सकती हैं। आफिस में हल्के रंग के ही सूट का चुनाव करें। हैवी प्रिंट्स और शिमर वाले रंगों से आफिस में बचकर रहें।  इसके अलावा, आप आफिस में स्लीवलैस सूट पहनने से बचें। आप इसकी बजाय आधी या पूरी बाजू वाले सूट को पहनकर अपने लुक को बेहतरीन बना सकती हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App