आश्रम अलोह में योग क्रियाएं

By: Jun 20th, 2018 12:05 am

ऊना – आरोग्य भारती हिमाचल प्रदेश द्वारा सिद्धबाबा आश्रम अलोह जिला ऊना में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें 12 स्थानों से 40 चयनित सदस्यों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य स्वस्थ ग्राम योजना हेतु ग्राम-ग्राम में संयोजक के नाते कार्यकर्ता तैयार करना है। इस कार्यशाला में शिक्षण देने हेतु आरोग्य भारती की राष्ट्रीय कार्यकारणी से योग एवं मधुमेह प्रबंधन के अखिल भारतीय संयोजक श्रीनिवास मूर्ती तथा स्वस्थ ग्राम योजना के अखिल भारतीय संयोजक सदाशिव ने योग एवं स्वस्थ ग्राम योजना का प्रशिक्षण दिया। आरोग्य भारती हिमाचल प्रदेश प्रांत अध्यक्ष डा. चमन सिंह तथा प्रांत महासचिव डा. हेमराज शर्मा दो दिन कार्यशाला में उपस्थित रहे। कार्यशाला में आरोग्य भारती जिला ऊना की सचिव डा. जगजीत देहल ने दिनचर्या एवं स्वस्थ जीवनशैली, डा. नारयण आंगरा ने प्राथमिक उपचार, डा. अरविंद शर्मा ने शरीर रचना एवं शरीर क्रिया, डा. जीएस देहल ने वनौषधि परिचय एवं प्रसार, डा. निधि ने न्यूरोथ्रेपी, मोनिका सिंह ने संस्कारमय वातावरण, स्वास्थ्य विभाग से सेवनिवृत्त एवं आरोग्य भारती देहरा जिला अधयक्ष डा. केके रतन ने रोग निरोधी उपायों तथा महंत सूर्यनाथ ने जैविक खेती का प्रशिक्षण कार्यशाला में कार्यकर्त्ताओं को दिया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App