आसमान से लेकर समुद्र तक में मनाया योग दिवस

By: Jun 22nd, 2018 12:10 am

राष्ट्रपति ने सूरीनाम, प्रधानमंत्री ने देहरादून में किया अनुलोम-विलोम

नई दिल्ली— चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गुरुवार को देश में समुद्र से लेकर आकाश तक योग का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया और तन-मन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर आम नागरिक तक इस जनांदोलन में सम्मिलित हुए। इस वर्ष योग दिवस का थीम ‘शांति के लिए योग’ था, जबकि 2017 में इसका थीम ‘शांति और समरसता’ था। उत्तरी गोलार्ध में 21 जून सबसे बड़ा दिन होता है और इसके बाद दिन की अवधि घटती जाती है और इसी वजह से विश्व के अनेक भागों में इस दिन की विशेष अहमियत रहती है। संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में भी योग दिवस मनाए जाने की सूचना है। सूरीनाम की यात्रा पर गए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वहीं से पूरी दुनिया को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी और वहां के राष्ट्रपति डेजायर डेलानो बटरेसे के साथ योगाभ्यास किया। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मुंबई में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में करीब 50 हजारों लोगों की मौजूदगी में योगाभ्यास कर आमजनों में योग को लोकप्रिय बनाने के लिए जनांदोलन छेड़ने का आह्वान किया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इन दिनों यूरोप के दौरे पर हैं और उन्होंने ब्रूसेल्स में यूरोपीय संसद में अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों की अगवाई की। देश में 21 केंद्रीय मंत्रियों ने देश के विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास कार्यक्रमों में शिरकत की। भारतीय वायुसेना के छाताधारी सैनिकों ने विमान से पैराशूट की मदद से छलांग लगाकर हवा में योगाभ्यास का अद्भुत प्रदर्शन किया। उन्होंने वायु नमस्कार और वायु पद्मासन जैसी योग मुद्राओं से लोगों को हैरत में डाल दिया। समुद्र में भारतीय नौसेना के जलवीरों ने युद्धपोत आईएनएस कामोर्ता और पनडुब्बी आईएनएस सिंधुकीर्ति में भी योगासन किए। संसार के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र सियाचिन की बर्फीली चोटियों पर तैनात सैनिकों ने सद्गुरू जग्गी वासुदेव के साथ योगासन किए। सशस्त्र बलों की सभी इकाइयों ने योग दिवस मनाया। प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे विश्व ने योग को अपना लिया है और इसका उदाहरण यह है कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर यह हर साल मनाया जाने लगा है। उन्होंने कहा कि योग ने पूरे विश्व को बीमारी से अच्छे स्वास्थ्य की तरफ जाने का रास्ता दिखाया है और यह लोगों को आपस में जोड़ता है, उन्हें समाहित करने में मदद करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App