इटली संग संबंधों की मजबूती पर चर्चा

By: Jun 19th, 2018 12:04 am

रोम— भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को इटली में वहां के प्रधानमंत्री प्रोफेसर जूसेपी कोंटे से मुलाकात की। इस दौरान सुषमा ने कोंटे के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के लिए जरूरी कदमों पर चर्चा की। बता दें कि सुषमा चार यूरोपीय देशों की सात दिवसीय यात्रा के प्रथम चरण में इटली पहुंची हैं। इटली पहुंचकर सुषमा ने अपने इतालवी समकक्ष एजो मोआवेरो मिलानेसी से भी मुलाकात की। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करते हुए बताया कि दिन के पहले कार्यक्रम के तौर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इटली के प्रधानमंत्री प्रोफेसर जूसेपी कोंटे से मिलीं और उन्हें इस उच्च पद को ग्रहण करने की बधाई दी। बता दें कि कोंटे द्वारा इटली के प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने के बाद दोनों देशों के बीच यह पहला बड़ा राजनीतिक संवाद था।  सुषमा इटली, फ्रांस, लक्जमबर्ग और बेल्जियम की सात दिवसीय यात्रा पर हैं। इस यात्रा का लक्ष्य इन चार यूरोपीय देशों के साथ भारत के रणनीतिक और व्यापारिक संबंधों को मजबूत बनाना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App