ईमानदारी से टैक्स भरें, तेल पर नहीं घटाएंगे एक्साइज ड्यूटी

By: Jun 20th, 2018 12:07 am

नई दिल्ली— वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोगों से अपील की है कि तेल पर निर्भरता कम करने के लिए वे ईमानदारी से टैक्स दें। इससे राजस्व घटेगा। उन्होंने संकेत दिया कि पेट्रोल और डीजल पर से एक्साइज ड्यूटी नहीं घटेगी। श्री जेटली ने ये भी कहा कि कई लोगों को टैक्स देने का रिकार्ड सुधर रहा है, लेकिन भारत अभी आसानी से टैक्स भरने वाले समाज से काफी दूर है। उन्होंने कहा कि मैं राजनेताओं और धारणा बनाने वालों से गुजारिश करता हूं कि नॉन ऑयल टैक्स कैटेगरी से बचकर निकलना बंद होना चाहिए। वहीं, रोजगार के मुद्दे पर सरकार की आलोचनाओं का जवाब देते हुए अरुण जेटली ने कहा कि डाटा विश्लेषण साफ दिखाता है कि कंस्ट्रक्शन सेक्टर दोहरे अंकों के साथ बढ़ रहा है। यह रोजगार देने वाला सेक्टर है। निवेश बढ़ रहा है। घरेलू निवेश में भी तेजी आई है। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश अप्रत्याशित स्तर पर है। मैन्युफैक्चरिंग में वृद्धि हो रही है। हम इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर बहुत पैसा खर्च कर रहे हैं। रूरल प्रोजेक्ट्स पर काफी खर्च बढ़ा है। सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं, खासकर वित्तीय समावेशन से स्वरोजगार का माहौल बना है। ये सभी रोजगार उत्पन्न करने वाले सेक्टर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App