ई-निर्वाचन प्रबंधन पर सजी कार्याशला

By: Jun 15th, 2018 12:05 am

रिकांगपिओ – जिला किन्नौर के उपायुक्त कार्यालय सभागार में ई- निर्वाचन क्षेत्र प्रबंधन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।इस कार्यशाला की अध्यक्षता विधायक जगत सिंह नेगी ने की और उन्होंने कहा कि देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी हमारी ई विधान सभा का अनुसरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ई-निर्वाचन प्रबंधन से विधान सभा के सदस्यों को अपनी विधान सभा से संबन्धित सभी कार्यों को करने में सार्थक सिद्ध होगी। ई-निर्वाचन क्षेत्र प्रबंधन कार्यशाला में सभी विभागों के विभागध्यक्षों और अन्य कर्मचारियों को ई-निर्वाचन क्षेत्र प्रबंधन के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गई तथा इसके संपूर्ण उपयोग के बारे में भी बताया। इस कार्यशाला में उपमंडल दंडाधिकारी निचार घनश्यामदास शर्माजिला किन्नौर के सहायक आयुक्त-उपायुक्त सुरेंद्र ठाकुर और खंड विकास अधिकारी कल्पा जयवंती नेगी आदि भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी व अन्य कर्मचारी भी इस कार्यशाला में उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App