उटपर स्कूल के छात्र बैठेंगे डेस्क पर

By: Jun 24th, 2018 12:10 am

भाखड़ा —माकड़ी पंचायत के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला उटपर के विद्यार्थी अब डेस्क पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करेंगे। अध्यापकों व अभिभावकों ने मिलकर छात्रों के लिए डेस्क उपलब्ध करवाए हैं। स्कूल के अध्यापक कुलदीप कुमार ने बताया कि 2016 में इस स्कूल के छात्रों की संख्या केवल छह थी जो कि अध्यापकों ने घर-घर जाकर प्रेरित करने के बाद 32 तक पहुंच गई है। अध्यापकों की मेहनत का ही नतीजा है कि बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई। उन्होंने बताया कि इस पाठशाला में अध्यापक छात्रों को अंग्रेजी व हिंदी दोनों माध्यमों में शिक्षा ग्रहण करवा रहे हैं। इस मौके पर अध्यापक मदन लाल, तरसेम लाल, रीता देवी, रश्मि देवी व अश्वनी कुमार के साथ ही अभिभावक विक्रम, सीता राम, प्रताप बलबीर, राजकुमार, जसवंत आदि मौजूद रहे। इस कार्य की पंचायत प्रधान संजीव चंदेल ने भी तारीफ़  की व् स्कूल की समस्या कमरों की कमी के लिए सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस स्कूल के लिए नई बिल्डिंग के लिए पैसा उपलब्ध करवाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App