उरला का करालड़ी मेला आज से

By: Jun 18th, 2018 12:05 am

 उरला  —क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक उरला का तीन दिवसीय करालड़ी देवता मेला सोमवार को शुरू होगा। मेले में चौहारघाटी के वजीर नाम से विख्यात आराध्य देव पशाकोट बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। मेले के सफल आयोजन को लेकर मेला कमेटी ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं।  करालड़ी मेला में देव पशाकोट तीन दिन तक पंचायत के गांव-गांव का भृमण कर ग्रामीणों को आशीर्वाद देते हैं।  सोमवार को उरला के गैल गांव में चंदेल परिवार द्वारा देवता के लिए विशेष जातर का आयोजन किया जाएगा, वहीं रवा गांव में भी जातर देवता के साथ आए देवलुओं और कारदारों को मंडयाली धाम परोसी जाएगी।  इस दौरान तालगहर, छानी, गैल, धारठा, हियुण, करालडी, खाभल, मसवाहण, सास्ती गांव में देवता का स्वागत किया जाएगा। मेला कमेटी प्रधान रेखा देवी और देव कमेटी प्रधान पूर्ण चंद ने कहा कि देवता के स्वागत को लेकर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने कहा कि मेले का शुभारंभ देवता सोमवार को दोपहर तीन बजे करेंगे।  इस दौरान स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सहित महिला मंडल की महिलाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस दिन देव पशाकोट का रात्रि ठहराव मसवाहण गांव में होगा।  उन्होंने कहा कि दूसरे दिन देवता अपने करालडी मंदिर में विराजमान होंगे। रात्रि ठहराव भी मंदिर में ही होगा, जबकि बुधवार को मेले के समापन उपरांत देवता का रात्रि को बरठवाण गांव में ठहराव होगा। उन्होंने कहा कि बुधवार को समापन समारोह के दिन देव पशाकोट मंदिर में हारका उत्सव का आयोजन किया जाएगा,  जिसमें लोगों के विवादित मसलों के निपटारे के साथ-साथ क्षेत्र की खुशहाली को लेकर देवता गुर के माध्यम से आशीर्वाद भी देंगे।  इस दौरान विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वीरवार को जिल्हन पंचायत के झाकड़ू गांव में ग्रामीण मेले का आयोजन होगा। शुक्रवार को झटिंगरी में एकदिवसीय ग्रामीण मेला मनाया जाएगा। तदोपरांत टिक्कन में तीन दिवसीय ग्रामीण मेले का आयोजन किया जाएगा। इन सभी मेलों में देव पशाकोट बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे। देव कमेटी प्रधान पूर्ण चंद ने कहा कि करालडी मेले को लेकर स्थानीय जनता में खासा उत्साह है। कुश्ती दंगल में इस बार एक लाख रुपए की राशि पहलवानों पर बतौर इनाम वितरित की जाएगी।  स्थानीय सहित बाहरी राज्य के पहलवानों को भी दंगल कमेटी द्वारा आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि देवता के आगमन के साथ-साथ मेले की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App