ऊना के कोलजों में लौटी रौनक

By: Jun 18th, 2018 12:05 am

ऊना —जिला के 11 सरकारी व निजी महाविद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया 18 जून से शुरू होगी। जिसके लिए सभी महाविद्यालयों के प्रबंधकों ने कमर कस ली है। सरकार द्वारा रूसा में किए गए बदलाव के चलते इस वर्ष नये एडमिशन एनुअल सिस्टम के तहत होंगे। जबकि इससे पहले छह महीनों के लिए सेमेस्टर वाइज सेशन चलते थे। साइंस, आर्ट्स व कामर्स स्ट्रीम में विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार एडमिशन ले सकते हैं। जिला के छह कालेजों में तीनों आर्ट्स, कामर्स व साइंस संकाय है, जबकि पांच कालेजों में दो-दो स्ट्रीम ही उपलब्ध है। जिला के कालेज ऊना, अंब, बंगाणा, दौलतपुर चौक, बीटन व भटोली में साइस, आर्ट्स व कॉमर्स तीनों संकाय है। जबकि चिंतपूर्णी, हरोली, खड्ड व चौकीमन्यार में आर्ट्स व कॉमर्स में ही एडमिशन हो सकेंगे। एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय में युवतियां आर्ट्स स्ट्रीम में दाखिला ले सकती हैं। इसमें युवतियों को ट्यूशन फ्री शिक्षा देने के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी कालेज प्रबंधन दे रहा है। एडमिशन प्रक्रिया के चलते अब कालेज में फिर से रौनक लौटी। ऊना कालेज में ऑनलाइन एडमिशन के साथ-साथ फीस भी ऑनलाइन जमा करवाने के लिए छात्र-छात्राओं को कोई दिक्कत न आए इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन एडमिशन के लिए जहां हेल्प डेस्क लगाए गए हैं, वहीं फलेक्स बोर्ड भी लगाए जाएंगे। इन पर ऑनलाइन एडमिशन व फीस कैसे भरती है।  ऊना कालेज के प्रिंसीपल त्रिलोक चंद ने बताया कि एडमिशन के लिए कालेज प्रबंधन पूरी तरह से तैनात है। विद्यार्थियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए वह प्रयासरत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App