ऊना… पतंजलि में नौकरी का मौका 

By: Jun 15th, 2018 12:07 am

50 सेल्जमैन होंगे तैनात, आठ से 15 हजार रुपए तक मिलेगी पगार

ऊना – पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट जिला के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर आया है। ऊना जिला से पतंजलि योगपीठ 50 सेल्समैन की तैनाती करेगा। जिन्हें आठ हजार से लेकर 15 हजार रुपए तक प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम योग्यता जमा दो रखी गई है। जबकि 18 से 40 वर्ष की आयु के युवक-युवतियां इसके लिए 22 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 500 रुपए पंजीकरण फीस रखी गई है। यह बात पतंजलि योगपीठ के पांचों संगठनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी यशपाल ठाकुर कही। उन्होंने कहा कि पंजीकृत हुए युवाओं को 23 जून से 27 जून तक आवासीय शिविर जिला मुख्यालय ऊना में आयोजित किया जाएगा। इसमें योग, आयुर्वेद, मार्केटिंग संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में रहने व भोजन आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। इस प्रशिक्षण के पश्चात 15 से 19 जुलाई 2018 तक हरिद्वार में स्वामी रामदेव के सान्निध्य में प्रशिक्षण भी होगा ओर विभिन्न व्यवसायों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसलिए जिला ऊना के जरूरतमंद युवाओं से अनुरोध है कि 22 जून तक शीघ्र अपना पंजीकरण करवाएं और पंजीकरण प्रपत्र भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी यशपाल ठाकुर के पास उपलब्ध रहेगा। प्रपत्र प्राप्त करने के लिए 98050-12421 व 82196-45340 पर संपर्क कर सकते हैं। यशपाल ठाकुर ने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है। जिला के पांच वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में एवं जिला स्तर का कार्यक्रम लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में करवाया जाएगा।  हरिद्वार से प्राप्त हुई सामग्री भी सक्रिय योग शिक्षकों को वितरित कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App