ऊना में अंडरग्राउंड नालियां बनीं आफत  

By: Jun 5th, 2018 12:05 am

ऊना —नगर परिषद ऊना ने स्वच्छ भारत मुहिम को अपनाते हुए शहर के विभिन्न वार्डों में अंडरग्राउंड नालियां बनाकर पाइप्स तो डाल दिए हैं, लेकिन अब नप नालियों पर चैंबर नहीं लगा पा रही है। ऐसे में स्वच्छ भारत अभियान की भी धज्जियां उड़ रही हैं। इसके चलते अंडरग्राउंड नालियां लोगों के लिए सुविधा के बजाय असुविधा बन गई है। नालियों पर चैंबर नहीं बन पाने के कारण अधिकतर नालियों ब्लॉक हो चुकी है। गंदा पानी सड़कों पर खुलेआम बह रहा हैं। कई-कई दिनों से नालियों में जमे पानी के कारण कीड़े भी पैदा हो गए है, जोकि पानी के साथ सड़क पर बह रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से नगर परिषद के सफाई कर्मचारी भी वार्ड में नहीं आ रहे हैं। इससे स्थिति ओर भी बद्तर हो गई है। इसके चलते स्थानीय लोगों को स्वयं ही नालियों की सफाई करनी पड़ रही है। लेकिन नालिया अंडरग्राउंड हो जाने के चलते तथा  पत्थर, ईंट, बजरी सहित अन्य सामान फंस जाने से उनकी सफाई करना मुश्किल हो गई है। नालियों को बनाए हुए तीन महीने से भी अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक नगर परिषद ने अंडरग्राउंड नालियों को ढंकने के लिए चैंबर लगाने की जहमत नहीं उठाई है। हालांकि इस दौरान वार्डवासियों ने कई बार नगर परिषद के अधिकारियों को मौखिक तौर पर अवगत करवाया गया, लेकिन उनकों कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। वार्ड दस के बाशिंदों लाड़ी सिंह, बहादुर सिंह, सुरेंद्र कुमार, मनीष कुमार, सुनीता देवी, रामप्यारी, पूजा सहित अन्य ने कहा कि एक तरफ सरकार शहर व गांव-गांव में स्वच्छ भारत अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही है, लेकिन नगर परिषद ऊना द्वारा अंडरग्राउंड नालियों पर चैंबर नहीं लगाने के चलते खूब गंदगी फैल रही है। इहल्की सी बारिश से उक्त सभी नालियां ब्लॉक हो चुकी है, जिन्हें साफ करने के लिए भी काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द अंडरग्राउंड नालियों पर चैंबर नहीं लगाए गए तो नगर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में वार्ड नंबर दस के पार्षद सुलिंद्रपाल सिंधु ने कहा कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा। जल्द ही नालियों पर चैंबर लगवाएं जाएंगे। नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र सैणी ने बताया कि इस बारे में उचित कदम उठाएं जाएंगे। मामले को लेकर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। उधर, नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष पीसी शर्मा शर्मा से संपर्क साधा गया तो उनका मोबाइल बंद आ रहा था। वहीं, नगर परिषद के सफाई कर्मी भी पिछले एक सप्ताह से वार्ड में नहीं दिख  रहे है। इससे सफाई व्यवस्था बिगड़ गई है। वार्ड दस में मुख्य चौक पर नाली में डाली गई पाइॅप एक माह से ब्लॉक पड़ी थी, जिसमें कीड़े पड़ चुके थे और बदबू आ रही थी। इससे वहां पर निकलना भी दुश्वार हो गया था। जिसे देखते हुए वार्ड के कुछ युवाओं ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद उक्त नाली को साफ किया। वहीं, ऊना शहर में कई स्थानों पर संकरी गलियां है, जिससे खुले छोड़े गड्ढों के कारण हादसे भी हो रहे है। वहीं, बच्चे भी गलियों में खेलते-खेलते गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App