एक करोड़ 82 लाख से बनेगी लैब

By: Jun 20th, 2018 12:05 am

आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने किया रखोह में विज्ञान प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास

धर्मपुर, सरकाघाट – सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर में धर्मपुर खंड के 14 वर्ष से कम आयु के छात्रांे की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रखोह में एक करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से बनने वाली विज्ञान प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास भी किया।  उन्होंने कहा कि सरकाघाट तथा साथ लगते क्षेत्रों में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 41 करोड़ रुपए की पेयजल योजना निर्मित की गई है । उन्होंने कहा कि ब्रिक्स के माध्यम से 120 करोड़ रुपए की लागत से कमलाह.मंडप पाइप वाटर सप्लाई योजना क्रियान्वित की जाएगी।  प्रदेश में निकट भविष्य में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पांच हजार करोड़ रुपए की योजनाएं बनाई जाएंगी ।  उन्होंने ने रखोह स्कूल के विद्यार्थियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से पांच हजार रुपए देने की घोषणा की। इससे पूर्व धर्मपुर स्कूल के प्रधानाचार्य रतन चंद व रखोह स्कूल के प्रधानाचार्य कुलवंत सिंह ने अपने-अपने विद्यालयों में मुख्यातिथि का स्वागत किया । इसके बाद उन्होंने बसंतपुर, जंधरू, डोडर, जबराली, बनिहार, बदार, दारपा तथा बकारटा गांवों का दौरा कर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने जंधरू महिला मंडल को दो लाख रुपए, महिला मंडल लोअर डोडर को 20 हजार रुपए अपर डोडर को 40 हजार रुपए, जबराली को 20 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने एक करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली बकारटा-डली सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य श्रीमती वंदना गुलेरियाए भाजपा कार्यकर्ता दलीप सिंहए उपमंडलाधिकारी, नागरिक श्रवण मांटा, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App