एचएमवी ने मनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस

By: Jun 22nd, 2018 12:02 am

जालंधर — हंसराज महिला महाविद्यालय (एचएमवी) में डा. पूनम सूरी (पद्मश्री तथा प्रधान, डीएवी कालेज मैनेजिंग समिति, नई दिल्ली) के सानिध्य में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। प्राचार्य प्रो. (डा.) अजय सरीन ने छात्राओं को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि नियमित योग करने से हमारी शारीरिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक सेहत सही रहती है। इस दौरान छात्राओं ने विभिन्न योग आसान सीखे। एनएसएस प्रोग्राम अफसर वीना अरोड़ा तथा डा. अंजना भाटिया ने भी छात्राओं को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर टीचिंग तथा नॉन-टीचिंग स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे। खेल विभाग और एनएसएस के विद्यार्थियों ने योग अभ्यास किया। इस अवसर पर डीपीई हरमीत कौर व सुखविंदर कौर भी मौजूद थे। एचएमवी के एनसीसी कैडेट्स ने इंचार्ज सलोनी शर्मा के साथ शहर की विभिन्न संस्थाओं में योग अभ्यास किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App