एचपीयू में अब सेवानिवृत्ति पर नहीं होगा मुक्त मंच कार्यक्रम

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

शिमला -हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में गैर शिक्षक कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर आयोजित होने वाले मुक्त मंच समारोह अब नहीं करवाए जाएंगे। इस परंपरा को एचपीयू ने बंद कर दिया है। मुक्त मंच को न करवाने के फैसले पर विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद ने अपनी मंजूरी की मोहर लगाई है। ईसी की मोहर लगने के बाद अब यह तय है कि भविष्य में विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले गैर शिक्षक कर्मचारियों का विदाई समारोह सादगी से ही मनाया जाएगा। मुक्त मंच कोबंद करवाने का फैसला विवि कार्यकारिणी परिषद में ईसी सदस्य बिपन कुमार द्वारा मुद्दे को उठाए जाने के बाद लिया गया है। इस आयोजन में अनावश्यक खर्चों और विदाई समारोह में होने वाली आवश्यक देरी को कारण बताया गया है। इसके चलते कार्यकारिणी परिषद ने भी सर्वसम्मति से इस मुक्त मंच के आयोजन की परंपरा को समाप्त करने को लेकर स्वीकृति प्रदान की है। विश्वविद्यालय में गैर शिक्षक कर्मचारियों की सेवानिवृत्त पर मुक्त मंच के आयोजन की परंपरा पूर्व कुलपति प्रो. एडीएन वाजपेयी ने शुरू की थी। इस आयोजन में किसी विशेष व्यक्ति को बुला कर मुक्त मंच व्याख्यान देने के साथ ही सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाता है। कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए शाल, टोपी और एक स्मृति चिन्ह विश्वविद्यालय की ओर से दिया जाता है।

अभी तक हो चुके है कई आयोजन

एचपीयू में मुक्त मंच की परंपरा शुरू करने के बाद से कई आयोजन किए जा चुके है। मुक्त मंच में किसी विशेष अतिथि को बुलाकर व्याख्यान भी एचपीयू ने करवाए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App