एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट्स की बदली सूरत

By: Jun 24th, 2018 12:04 am

नई दिल्ली — एयर इंडिया ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों बोइंग एयरक्राफ्ट के लिए नई सर्विसेज शुरू की हैं। इसका मकसद फर्स्ट कलास और बिजनेस क्लास में हाई क्लास ट्रैवलर्स की संख्या बढ़ाना है। अभी फर्स्ट क्लास व बिजनेस क्लास की ऑक्यूपेंसी 60 फीसदी है, एयर इंडिया इसे बढ़ा कर 80 फीसदी करना चाहता है। शनिवार को नई सर्विसेज लांच की गई, जिसमें क्रू के लिए नई यूनिफॉर्म, पर्दे, खाना आदि शामिल है। यह शुरुआत इसलिए बहुत महत्त्व रखती है, क्योंकि एक सप्ताह पहले तक घाटे में चल रही एयर इंडिया के डिसइन्वेस्टमेंट प्लान पर सरकार काम कर रही थी। एयर इंडिया की प्रीमियम क्लास इन नई सर्विसेज को महाराजा डायरेक्ट नाम दिया गया है। एयरलाइन को उम्मीद है कि इससे उसे रोजाना 6.5 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिलेगा, जबकि अभी इन प्रीमियम क्लासेस से एयर इंडिया को चार करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिलता है। वर्तमान में इंटरनेशनल रूट्स पर एयर इंडिया का 17 फीसदी मार्केट शेयर है। इसमें हर सप्ताह 2500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्राइम-टाइम स्लॉट शामिल हैं और 43 विदेशी गंतव्यों में फैले हैं।  इस मौके पर सिविल एविएशन मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने कहा कि सरकार एयर इंडिया को आज की तुलना में कहीं बेहतर कंपनी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App