एवरेस्ट से लौटे अविनाश का स्वागत

By: Jun 23rd, 2018 12:02 am

रिकांगपिओ— हिमालय की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह कर लौटे बीएसएफ में बतौर डिप्टी कमांडेंट तैनात अविनाश नेगी का किन्नौर स्की एसोसिएशन व होटल एसोसिएशन ने रिकांगपिओ में भव्य स्वागत किया गया। गौर रहे कि नेगी 21 मई को माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे थे। बीएसएफ  के दलों में एक टीम का नेतृत्व अविनाश नेगी ने किया था। अविनाश नेगी ने कहा कि बीएसफ का दो दल माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की थी। उन्होंने कहा कि एक दल ने एवरेस्ट में 700 किलोग्राम कूड़ा उठाया और उसे अपने साथ लाए, जिसे नेपाल की एक संस्था के सुपुर्द किया गया। इस सफाई अभियान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात में जिक्र भी किया था।अविनाश नेगी के स्वागत अवसर पर स्की एसोसिएशन के चंद्रमोहन नेगी, चंद्र शेखर, नीमा सिंगे, अर्जुन नेगी, अनिल, भरत भूषण नेगी, मनोज, उदय नेगी सहित मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App