एसवीएम के होनहार नवाजे

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

जोगिंद्रनगर —बालकरूपी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह  पाठशाला परिसर में धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि  विद्या भारती के मार्ग दर्शन में पूरे देश में अलग-अलग नामों से 25 हजार विद्यालय अपनी सेवाऐं दे रहे हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश में हिमाचल प्रदेश शिक्षा समिति के बैनर तले लगभग 250 विद्यालय  सरस्वती विद्या मंदिर के नाम से छात्रों को शिक्षा उपलब्ध करवा रहे हैं।  इस अवसर पर जिलाभाजपा महासचिव पंकज जम्वाल ने भी लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर शिक्षा समिति के जिला अध्यक्ष जयराम वर्मा ने भी अपने विचार रखे। सांसद ने अपने कर कमलों से बच्चों क ो सम्मानित किया। स्थानीय निवासी अतुल कुमार ने दादा की याद में 11 हजार का दान स्कूल को दिया। सासंद ने दो लाख विद्यालय के  भवन के लिए, 11 हजार रुपए सांस्क ृतिक कार्यक्रम के लिए दिए। इससे पहले विभाग मंत्री कांशी राम तथा प्रबंधक अश्वनी सूद ने उनका स्कूल में आने पर स्वागत किया। इस अवसर पर रोशन लाल व नेकराम शास्त्री सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App