ओप्पो रियलमी ने उतारा मूनलाइट सिल्वर फोन

By: Jun 15th, 2018 12:08 am

चंडीगढ़— स्मार्टफोन दिग्गज ओप्पो के नए ई-कॉमर्स सब-ब्रांड रियलमी ने अपने लिमिटेड-एडीशन मूनलाइट सिल्वर वैरिएंट के लांच की घोषणा की है, जो एमेजॉन इंडिया पर 18 जून, 2018 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। नया वेरिएंट 10990 रुपए की कीमत पर फोर जीबी और 64 जीबी स्टोरेज की पेशकश करेगा। ओप्पो द्वारा तैयार रियलमी एक ऐसा पहला स्मार्टफोन है, जो किफायती कीमत पर आकर्षक विशेषताओं के साथ डिजाइन किया गया है। यह नया वेरिएंट फोर जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज को भी तीन रंगों मूनलाइट सिल्वर, सोलर रेड और डायमंड ब्लैक में पेश करेगा। इस नए वेरिएंट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने कहा कि हम फोन की अपनी रेंज में नए मूनलाइट सिल्वर एडीशन की घोषणा कर बेहद उत्साहित हैं। उद्योग में बदलते चलन को ध्यान में रखकर यह लिमिटेड-एडीशन रेंज ऐसे चमकदार, आकर्षक डिजाइन वाले फोन की पेशकश करती है, जो हमारे ग्राहकों की जरूरतों को आसानी से पूरी करते हैं। हम जिस कीमत पर यह पेशकश कर रहे हैं, उससे हमें उम्मीद है कि नए वेरिएंट को भी ग्राहकों द्वारा समान रूप से लोकप्रियता हासिल होगी। एंड्रायड 8.1 पर आाधारित कलरओएस 5.0 यूआई को नए एवं फ्रेश इंटरफेस डिजाइन के साथ पूरी उन्नत बनाया गया है। एलईडी फ्लैश के साथ 13 एमपी रियर कैमरा और आठ एमपी सेल्फी कैमरा मौजूद है। फ्रंट और रियर दोनों कैमरे एआर स्टिकर्स को भी सपोर्ट करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App