कंदरोड़ी में बंटेंगे 105 प्लाट

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

धर्मशाला —स्टेट आफ आर्ट औद्योगिक क्षेत्र कंदरोड़ी में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 105 प्लाट के आबंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस औद्योगिक क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश राज्य उद्योग विकास निगम द्वारा विकसित किया गया है। जिला औद्योगिक केंद्र कांगड़ा के महाप्रबंधक ओपी जरयाल ने इस प्रकार औद्योगिक क्षेत्र कंदरोड़ी 72 हेक्टेयर के समतल भूमि क्षेत्र में अवस्थित है। इस औद्योगिक क्षेत्र के भीतर विभिन्न सुविधाओं के निजीकरण के साथ-साथ अच्छी तरह से निर्मित सड़कों, सार्वजनिक सुविधा केंद्र, महिला कर्मियों के लिए छात्रावास और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह औद्योगिक क्षेत्र जीटी रोड़ और रेलवे हैड डमटाल के बहुत के समीप है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक भू-खंडों का आबंटन रियायतों और औद्योगिक इकाइयों को सुविधाओं के अनुदान के संबंध में नियमों के अनुसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्लॉट 3600 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर पर उपलब्ध करवाये जाएंगे, जबकि एमएसएमई को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। श्री जरयाल के बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों को अपने आवेदन महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कांगड़ा के कार्यालय में जमा करवाने होंगे। उम्मीदवार को निर्धारित प्रारुप पर आवेदन पत्र के साथ अग्रिम राशि का मांग ड्राफ्ट जमा करवाना होगा। उन्होंने कहा कि मांग ड्राफ्ट महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के पक्ष में होना चाहिए। जरूरी धनराशि के बिना आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे और असफल आवेदकों को कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा। उन्होंने इच्छुक व्यक्तियों से ऑनलाइन आवेदन करने का अनुरोध किया है। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट या विभागीय दूरभाष नंबर 01892-223242 पर संपर्क किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App