कच्चा मार्ग…ल्हासों का खतरा…थातरी पहुंचना चैलेंज

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

 धर्मशाला —नाबार्ड के तहत पौने तीन करोड़ से दो वर्षों बाद भी खनियारा के थातरी गांव को पक्का मार्ग न बन पाने से भाग्य रेखाओं से ग्रामीण महरूम रह गए हैं।  इतना ही नहीं, स्मार्ट सिटी धर्मशाला के साथ लगते गांव में लटके कार्य से बरसात में अब स्थानीय लोगों को काला पानी की सजा काटने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। थातरी गांव की तीन किलोमीटर का कच्चा मार्ग बारिश में पूरी तरह से बह जाता है। साथ ही पहाड़ी क्षेत्र के ल्हासों का खतरा भी लगातार बना रहा है। ऐसे में अब ग्रामीणों को तीन किलोमीटर से भी अधिक पैदल सफर करने को मजबूर होना पड़ेगा। इसमें बड़ी बात यह है कि आजादी के 71 वर्ष बीतने पर भी गांव को अब तक एंबुलेंस सुविधा नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण गर्भावस्ता, गंभीर बीमारी और दुर्घटना होने पर ग्रामीण क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचने से पहले ही दम तोड़ रहे हैं। लोक निर्माण विभाग की ढील के कारण ठेकेदार की लापरवाही से दो वर्ष से भी अधिक समय में मात्र डंगें ही लग पाए हैं, जिसके आगे कार्य बंद कर दिया गया है, जो कि गांववासियों के लिए एक बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है। जिला मुख्यालय के साथ लगते खनियारा-थातरी सड़क के निर्माण पर पौने तीन करोड़ रुपए की राशि व्यय किए जाने का प्रावधान किया गया है। तीन किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए नाबार्ड से धन का प्रावधान किया गया है। इसके लिए पूर्व  सरकार के शहरी मंत्री सुधीर शर्मा ने भूमि पूजन कर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास भी कर दिया। बावजूद इसके पिछले दो वर्षों से भी अधिक समय बीत जाने पर सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। हैरत की ही बात है कि हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट मांझी के लिए हाइड्रो कंपनी के कच्चे मार्ग का निर्माण करवाया था। इसके बाद विभाग द्वारा ठेकेदार को सौंपे गए कार्य के तहत मार्ग को डंगें लगाकर गांव तक पौने तीन करोड़ से पक्का करना था, लेकिन सड़क को पक्का किए जाने का कार्य अब तक डंगों से आगे नहीं बढ़ पाया है। पहाड़ी क्षेत्रों में अब प्री-मानसून की बारिश शुरू हो गई है। ऐसे में क्षेत्रवासियों को कच्चे मार्ग के बहने का खतरा सताने लगा है, लेकिन लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार मुकदर्शक बनकर तमाशा देख रहे हैं। बरसात के दिनों में समस्त गांववासियों, स्कूली छात्रों और कामकाजी लोगों महिलाओं को अब पैदल ही खतरे भरे में आना-जाना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App