कट होने पर दी जाएगी अतिरिक्त बिजली

By: Jun 24th, 2018 12:02 am

करनाल में राज्यमंत्री ने नायब सिंह ने दी जानकारी, कई मामलों का किया मौके पर निपटान

करनाल — हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का समाधान में किसी भी प्रकार की रूकावट न हो। जनता को सही समय पर उचित न्याय मिले, न्याय के लिए जनता को कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें ऐसी व्यवस्था की जाए। मंत्री ने शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दस मामलों में से आठ का मौके पर निपटारा किया तथा एजेंडे के अतिरिक्त कई दर्जन लोगों की शिकायतें भी सुनीं।  मंत्री ने पत्रकारों के जवाब में कहा कि पिछली सरकार की अपेक्षा गर्मी के मौसम में वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा अधिक बिजली दी जा रही है और सरकार द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि जिस क्षेत्र में जितनी भी बिजली दी जाती है यदि तकनीकि समस्या के कारण कोई कट लगता है तो जितने समय कट रहेगा उसके बराबर अतिरिक्त बिजली भी दी जाएगी। हरियाणा सरकार द्वारा म्हारा गांव.जगमग गांव योजना में शामिल फीडरों पर 18 से 24 घंटे बिजली दी जा रही है, सरकार के पास जरूरत के अनुसार बिजली उपलब्ध है। राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कष्ट निवारण समिति की बैठक के एजेंडे के अनुसार डाकघर में धोखाधड़ी की शिकायत मंजूरा, हथलाना, बजीदा रोड़ान इत्यादि गांव के हुकुम सिंह, नरेश कुमार की थी। इस शिकायत के समाधान के लिए मंत्री ने अधिकारियों व जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्यों की कमेटी बनाई, जिसके परिणामस्वरूप बैठक में डाकघर के जिला प्रवर अधीक्षक डा. प्रवीण सारवत ने इस शिकायत के बारे में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।

सिंघड़ा-बालू गांव में समस्याओं के समाधान को कमेटी का गठन

मंत्री नायब सिंह सैनी ने गांव सिंघड़ा व बालू में बरसाती पानी के जमा होने से खेतों में फसल नष्ट होने व डेरों में पानी संबंधी शिकायत पर कहा कि दोनों पक्ष आपस में एक निर्णय लें, किसी की फसल खराब न हो और न ही डेरों में पानी आए। उन्होंने इसके समाधान के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया। इस कमेटी में सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता, पुलिस उपाधीक्षक, जनक पोपली और पूर्व सरपंच बिट्टू को शामिल किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App