कनेक्शन से पहले ही सीवरेज लाइनें ब्लाक

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

 केलांग —केलांग में सीवरेज सुविधा शुरू होने से पहले ही विवादों में पड़ गई है। जिला मुख्यालय में आईपीएच विभाग द्वारा कुछ वर्षों पहले बिछाई गई सीवरेज लाइन की जहां विजिलेंस जांच कर चुका है, वहीं अभी तक केलांग में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लग पाया है। ऐसे में यहां बिछाई गई सीवरेज लाइनें भी बिना इस्तेमाल के ब्लाक हो चुकी हैं। लिहाजा विभाग द्वारा केलांग में सीवरेज लाइन को बिछाने में खर्च की गई करीब तीन करोड़ की राशि मिट्टी में मिल गई है। लोगों का तर्क है कि अगर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार ही नहीं करना था, तो किस अधार पर आईपीएच विभाग ने उस समय लाइनों को बिछाने का काम शुरू किया। हैरानी तो इस बात की है कि लाइनें बिछाने में भी गोलमाल होने की सूचना विजिलेंस को मिलते ही इसकी भी जांच शुरू कर दी गई। ऐसे में केलांग में सीवरेज सुविधा तो अभी तक शुरू नहीं हुई, लेकिन यह चर्चा का विषय जरूर बन गई। विभाग द्वारा इन लाइनों को बिछाने के लिए खर्चे गए करोड़ों रुपए आज किसी काम के नहीं हैं। न तो केलांग में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लग पाया है और न ही लोगों को सीवरेज सुविधा मिल पाई है। केलांग में बिछाई गई सीवरेज लाइन को लेकर अब लोग भी सवाल खड़े करने लग पड़े हैं। लोगों का कहना है कि लाइनों के बिछाने के साथ-साथ अगर आईपीएच विभाग सीवरेज ट्रीटमेंट  प्लांट भी तैयार करवाता तो आज लाहुल के लोगों को भी सीवरेज की सुविधा आसानी से मिल पाती। लाहुल में सीवरेज को घोटाले से जोड़ कर भी देखा जा रहा है। केलांग पंचायत के उपप्रधान दोरजे उपासक, राकेश, छेरिंग का कहना है कि केलांग में बिछाई गई सीवरेज लाइन बिना चले ही कई क्षेत्रों में ब्लाक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि विभाग को जल्द सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार करना जाहिए। हालांकि विभाग का तर्क है कि सीवरेज प्लांट के लिए पहले जमीन नहीं मिल पा रही थी, लेकिन अब केलांग में ही विभाग को जमीन उपलब्ध हो गई है।  उधर, आईपीएच विभाग केलांग के अधिशाषी अभियंता राजकुमार कौंडल ने बताया कि केलांग के समीप विभाग ने जमीन देख ली है और जल्द ही सीवरेज ट्रीटमेंट का काम भी आरंभ कर दिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App