कराटे में शिमला के खिलाडि़यों का दबदबा

By: Jun 18th, 2018 12:06 am

शिमला  – शिमला में खेली जा रही 16वीं अखिल भारतीय कराटे प्रतियोगिता में जूनियर व सब-जूनियर वर्ग के मुकाबले खेले गए। चैंपियनशिप में दूसरे दिन जिला शिमला के खिलाडि़यों का दबदबा रहा। शिगोकान गोजूरियो कराटे एसोसिएशन के प्रधान महासचिव प्रताप सिंह पंवर ने बताया कि रविवार को खेले गए लड़कों के 14 से 15 आयु के 52 से 55 किलो भार वर्ग में प्रद्युमन ने स्वर्ण, नितेश ने रजत, वंश व आर्य ने कांस्य पदक हासिल किया। 55 से 67 किलो भार वर्ग में सुधांशु ने स्वर्ण, रुस्तम अली ने रजत, सुधांश शर्मा व आर्य ने कांस्य पदक जीता। 10 वर्ष आयु के 35 से 38 किलो भार वर्ग में हरियाणा के अंश ने स्वर्ण, अक्ष राणा ने रजत, पार्थ व जतीन ने कांस्य पदक जीता। 11 वर्ष आयु में 35 से 36 किलो भार वर्ग में आर्यन ने गोल्ड, विकास ने सिल्वर, कुशाल व थूनदूप ने ब्रांज पदक जीता। 32 से 35 किलो भार वर्ग में पीयूष ने स्वर्ण पदक जीता, नीतेश व सुजल ने कांस्य पदक जीता। ब्वॉयज कुमिते में 31 से 38 किलो ग्राम भार वर्ग में उमेश ठाकुर ने पहला, दिपांशु ने दूसरा, चिराग व निखिल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 38 से 42 के वर्ग में वगेश नेगी ने पहला, समीर ने दूसरा, आतिश व अशोक शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 44 से 45 किलो ग्राम भार वर्ग में अमन गील पहले, जतिन दूसरे, श्याम तीसरे स्थान पर रहे। 46 से 49 किलो ग्राम भार वर्ग में अरमान ने पहला, नक्षात्रा ने दूसरा, हर्ष व तरुण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। गर्ल्स कुमिते में 14 से 15 आयु में 55 किलो ग्राम भार वर्ग में तृष्या ने पहला, राखी ने दूसरा, सिमरन व सन्नाह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App