कसौली को संवारने उतरा ‘दिव्य हिमाचल’

By: Jun 21st, 2018 12:10 am

प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप की स्वच्छता रैली को तहसीलदार बसंत राम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कसौली –ऐतिहासिक पर्यटन नगर कसौली में हिमाचल के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा स्वच्छता का अलख जगाया गया। इस स्वछता रैली में स्कूल, आईटीआई कसौली, व्यापार मंडल, विभिन्न सरकारी विभाग, ग्राम पंचायत, होटल एसोसिएशन सहित कई सामाजिक संस्थाएं व स्थानीय लोगों ने भाग लिया। हिमाचल के परिवेश को बचाने निकली रैली का शुभारंभ सुबह 10 बजे कार्यवाहक तहसीलदार कसौली बसंत राम ने हरी झंडी दिखाकर किया। जिसके बाद पूरे शहर में ग्रीन कसौली-क्लीन कसौली एक स्वर में गूंजता रहा। शहर में करीब डेढ़ घंटे तक स्वच्छता की मुहिम को चलाया गया। रैली से पूर्व मुख्यातिथि बसंत राम ने विद्यार्थियों व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप द्वारा चलाया गई। यह मुहिम एक सराहनीय प्रयास है। वहीं विकास खंड कार्यालय धर्मपुर से सचिव राम स्वरूप ने बताया कि राज्य व केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें सफाई करने से पहले अपने मन की सफाई करनी आवश्यक है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कसौली के प्रधानाचार्य सुशील शर्मा ने कहा कि स्कूलों में स्वछता को लेकर कार्यक्रम चलते रहते परंतु ‘दिव्य हिमाचल’ भी इस मुहिम को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा है जो कि एक सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर ‘दिव्य हिमाचल’ परिवार की ओर से इवेंट डिप्टी डायरेक्टर पंकज सूद, मार्केटिंग मैनेजर दुली चंद, संवाददाता सुंदर लाल, आदित्य सोफत, हेमंत शर्मा, आनंद शामिल रहे।

स्पांसरशिप में रहा इनका योगदान

स्वच्छता रैली के सफल आयोजन में जिन प्रतिष्ठित संस्थानों ने सहयोग दिया उनमें स्टील बर्ड हेल्मेट, यूनिवर्सल ट्विन लैब, जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट, विकास खंड धर्मपुर कार्यालय, कसौली एग्जॉटिका, कसौली रिसॉर्ट्स, माइक्रोटर्नर, विनिज होलि-डे रिसॉर्ट्स, फारेस्ट विला रिसॉर्ट शामिल रहे।

ये रहे रैली में शामिल

कसौली में बुधवार को आयोजित रैली में छावनी बोर्ड कसौली, तहसील कार्यालय कसौली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कसौली, आईटीआई गड़खल, ग्राम पंचायत कसौली-गड़खल, एंटी ब्राइव एसोसिएशन, व्यापार मंडल कसौली, होटल एसोसिएशन कसौली, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित प्रधानाचार्य सुशील शर्मा, एनएसएस प्रभारी रविंद्र, एसएचओ कसौली निर्मल,  आईटीआई इंटेक्टर सुरेंद्र, प्रधान ग्राम पंचायत कसौली-गड़खल मधु, छावनी बोर्ड इंस्पेक्टर एचएस राणा, राजीव कुमार, चेतन, देवेंद्र गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App